Exclusive: 14 साल बाद Akshay Kumar संग काम करने पर बोले प्रियदर्शन, बताया Bhooth Bangla का प्लान

Priyadarshan on Collaboration with Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन अब 14 साल बाद फिल्म भूत बंगला के जरिए एक साथ काम करने वाले हैं। फिल्म की ऑफिशियल घोषणा हो गई है। अब जूम के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियदर्शन ने इस बारे में बात की है।

Priyadarshan Talks about working with Akshay Kumar for Bhooth Bangla

Priyadarshan and Akshay Kumar Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म भूत बंग्ला की अनाउंसमेंट हाल ही में एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हुई है। फिल्म में प्रियदर्शन और अक्षय कुमार 14 साल बाद एक साथ कोलैबरेशन करने वाले हैं। इस डायरेक्ट और एक्टर की जोड़ी ने एक साथ कई बेहतरीन फिल्में की हैं। यहीं वो वजह है कि भूत बंग्ला के लिए फैंस अभी से ही काफी एक्साइटेड हो गए हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होनी है, पर अभी से ही फिल्म की कास्टिंग और स्टोरी लाइन को लेकर बातें होने लगी हैं। डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अब इस फिल्म को लेकर जूम के साथ एक खास बातचीत में कई खुलासे किए हैं। यह भी पढ़ें- पिता की आत्महत्या से बेसुध मलाइका अरोड़ा को गले लगाएंगे ये दोस्त, टूटे कांच की तरह बिखरे अरोड़ा परिवार का थामेंगे हाथ

पुरानी भूल बंग्ला से हुई तुलना

सोशल मीडिया पर महमूद अली की फिल्म भूत बंग्ला से भी फिल्म की तुलना हो रही है। जिसपर अब प्रियदर्शन ने चुप्पी तोड़ी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पुरानी भूत बंग्ला देखी है। तो उन्होंने कहा, 'नहीं मैंने नहीं देखी है, मुझे क्यों देखनी चाहिए भला? मेरी इस फिल्म का उससे दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है।' यहां प्रियदर्शन के बयान पर एक नजर डालते हैं।

अक्षय कुमार संग काम करने पर बोली प्रियदर्शन

अक्षय कुमार इस समय बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा, 'कौन अपने करियर में खराब दौर से नहीं गुजरा है? मैंने बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैं जानता हूं कि ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं। मुझे यकीन है कि बहुत से लोग आपको रिटायर होते देखना पसंद करेंगे। लेकिन हमें ऐसा क्यों करना चाहिए? जब तक मैं फिल्में बनाना चाहता हूं, मैं बनाउंगा। मैंने कुछ खराब फिल्में भी बनाई हैं और वो फ्लॉप भी साबित हुई हैं।' इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार के अंदर मुझे आज भी वही पहले वाली एनर्जी ही दिखाई देती है।

End Of Feed