प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म Don में Shah Rukh Khan संग काम करने पर कसा तंज? बोलीं- 'मेरे लिए को-एक्टर नहीं काम जरूरी..'

Priyanka Chopra on Working in Don: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब एक ग्लोबल नाम बन गई हैं। एक्ट्रेस एक्शन पैक्ड सीरीज सिटाडेल सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। इस बीच अब उन्होंने फिल्म डॉन में पहले बार एक्शन करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है और लोगों को लग रहा है कि उन्होंने शाहरुख खान पर भी तंज कस दिया।

Priyanka Chopra on Working with Shah Rukh Khan in Don

Priyanka Chopra on Working in Don: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 (Red Sea Film Festival 2024) में नजर आई हैं। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर एक्शन-थ्रिलर डॉन में काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। रोमा के रोल में प्रियंका ने सभी का दिल जीत लिया था, हालांकि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। उन्होंने इस बारे में भी खुलासा किया कि इस फिल्म के जरिए ही एक्शन जोनर में उनकी एंट्री हुई थी। इस वजह से वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थीं। यह भी पढ़ें- पत्नी पूनम सिन्हा के प्यार को ठुकराकर रीना राय संग इश्क लड़ाने पर बोले Shatrughan Sinha, कहा- 'एक लड़के के लिए यह आम...'

डॉन में प्रियंका ने अपने निर्देशक फरहान अख्तर के कहने पर ताई ची सीखी, ताकी वह रोमा के रोल में अपना बेस्ट दे सकें। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने ताई ची की क्लासिस लीं और इसे बेहतर बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की क्योंकि मैं इसे सही तरीके से करना चाहती थी।' उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं डॉन करने वाली थी तब तक मुझे एहसास हो गया था कि सबसे ज्यादा हमें अपने क्राफ्ट पर ध्यान देना चाहिए, न कि आपके डायरेक्टर या को एक्टर्स के साथ आपके रिश्ते पर। आप सेट पर कैसे व्यवहार करते हैं इससे ज्यादा जरूरी है कि आप आप सेट पर कैसा काम करते हैं।'

प्रियंका ने कहा कि उन्होंने यह पहले से ही सोच लिया था कि वह अपनी सभी फिल्मों में काफी नया काम करेंगी। सभी रोल से पहले वह एक होमवर्क भी करती थीं। ताकि वह अपना बेस्ट दे सकें। सोशल मीडिया पर प्रियंका के इस समेंट को लेकर शाहरुख खान पर एक तंज कसने जैसा समझ रहे हैं।

End Of Feed