Priyanka Chopra ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोली 'डायरेक्टर मुझे अंडरगारमेंट में देखना...'

बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि करियर की शुरुआत में एक डायरेक्टर उन्हें सिर्फ अंडरवियर में देखना चाहता था। डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा के मेकअप मैन के सामने अभद्र भाषा में बात की थी, जिसके बाद वो चौंक गई थीं। प्रियंका ने बाद में वो फिल्म छोड़ दी क्योंकि वो कम्फर्टेबल नहीं थीं।

Priyanka Chopra revelation

Priyanka Chopra revelation

बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एक के बाद एक कई बड़े खुलासे कर रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बॉलीवुड में मौजूद माफिया ने उन्हें एक वक्त साइडलाइन कर दिया था, जिसकी वजह से उनके पास हॉलीवुड में पैर जमाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। उनके इस बयान ने लोगों को चौंकाकर रख दिया था और लोगों को भरोसा हो चला था कि बॉलीवुड में मौजूद माफिया आउटसाइडर्स को कभी भी नहीं अपनाता है। इसके बाद एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि करियर की शुरुआत में उन्होंने एक मूवी साइन की थी, जिसका डायरेक्टर उन्हें अंडरवियर में देखना चाहता था।

प्रियंका चोपड़ा को अंडरवियर में देखना चाहता था डायरेक्टर

अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि करियर की शुरुआत में उन्होंने एक मूवी साइन की थी, जिसमें उन्हें एक सिडक्टिव सीन करना था। इस सीन में उन्हें एक व्यक्ति को सिड्यूस करना था, जिसके लिए एक-एक करके उन्हें सारे कपड़े उतारने थे। देसी गर्ल के अनुसार फिल्म के डायरेरक्टर ने उनके मेकअप मैन के सामने बोला था कि वो उन्हें सिर्फ अंडरवियर में देखना चाहता है, वरना उसकी मूवी कौन ही देखेगा?

प्रियंका चोपड़ा उस डायरेक्टर के इस बयान से इतना शर्मसार हो गई थीं कि उन्होंने अपनी जेब से फिल्म का खर्चा देकर उस डायरेक्टर से पीछा छुड़ाया। देसी गर्ल के अनुसार उन्होंने डायरेक्टर को अपनी जेब से रुपये देकर फिल्म छोड़ दी क्योंकि वो रोज-रोज उस डायरेक्टर को नहीं देखना चाहती थीं। प्रियंका चोपड़ा के इस खुलासे ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में नई हीरोइनों को अच्छे से ट्रीट नहीं किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited