Priyanka Chopra के भाई ने पिता की बर्थ एनिवर्स पर की थी सगाई, देसी गर्ल ने वीडियो शेयर कर लिखा दिल छू जाने वाला पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के घर में उनके छोटे भाई सिद्धार्थ की शादी है। सिद्धार्थ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी कर रहे हैं। कपल के सगाई सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई के हस्ताक्षर सेरेमनी की फोटो शेयर करते हुए पिता अशोक चोपड़ा को याद किया।
Priyanka Chopra (credit Pic: Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने भाई सिद्धार्थ की शादी के लिए भारत आई है। एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने सगाई की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ ने पापा की बर्थ एनीवर्सरी पर हस्ताक्षर सेरेमनी की। ये दिन हम सबके लिए और भी ज्यादा खास हो गया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर हस्ताक्षर सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है जिसमें पूरा परिवार साथ में एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है।
फोटो में प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ और माता-पिता के साथ नजर आ रही है। प्रियंका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि सिद्धार्थ और नीलम ने 23 अगस्त को हस्ताक्षर सेरेमनी की। सेरेमनी में कपल अपने बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रियंका ने पापा को किया याद
एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ और नीलम ने हस्ताक्षर सेरेमनी पापा की बर्थ एनीवर्सरी के दिन की। वीडियो में एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ शादी की रस्मों को एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने संगीत सेरेमनी के लिए ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना था। एक्ट्रेस के भाई ने जुलाई महीने में रोका सेरेमनी की थी जिसमें उनके पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी भी शामिल हुए थे। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने अपनी अपकमिंग फिल्म द बल्फ की शूटिंग पूरी कर ली है। एक्ट्रेस इस फिल्म में धुआंधार एक्शन करते हुए नजर आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited