Priyanka Chopra के भाई ने पिता की बर्थ एनिवर्स पर की थी सगाई, देसी गर्ल ने वीडियो शेयर कर लिखा दिल छू जाने वाला पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के घर में उनके छोटे भाई सिद्धार्थ की शादी है। सिद्धार्थ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी कर रहे हैं। कपल के सगाई सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई के हस्ताक्षर सेरेमनी की फोटो शेयर करते हुए पिता अशोक चोपड़ा को याद किया।

Priyanka Chopra (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने भाई सिद्धार्थ की शादी के लिए भारत आई है। एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने सगाई की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ ने पापा की बर्थ एनीवर्सरी पर हस्ताक्षर सेरेमनी की। ये दिन हम सबके लिए और भी ज्यादा खास हो गया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर हस्ताक्षर सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है जिसमें पूरा परिवार साथ में एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है।

फोटो में प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ और माता-पिता के साथ नजर आ रही है। प्रियंका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि सिद्धार्थ और नीलम ने 23 अगस्त को हस्ताक्षर सेरेमनी की। सेरेमनी में कपल अपने बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

End Of Feed