Priyanka Chopra ने पहली बार बयां किया सेरोगेसी का दर्द, कहा- 'लोगों ने किराए की कोख बोलकर ताने मारे..'
Priyanka Chopra Surrogacy: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने बीते वर्ष सेरोगेसी की मदद से अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास को जन्म दिया था, बेटी के जन्मदिन के बाद प्रियंका का मालती के साथ एक फोटो शूट जमकर वायरल हो रहा है, जिसके साथ ही प्रियंका ने एक इंटरव्यू में सेरोगेसी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।
Priyanka Chopra Surrogacy
मुख्य बातें
- प्रियंका चोपड़ा ने सेरोगेसी पर अपना दर्द बयां किया है।
- मालती मैरी के जन्मदिन के बाद प्रियंका का फोटोशूट हुआ वारयल।
- सेरोगेसी की वजह से प्रियंका को लोगों के ताने सुनने पड़े।
Priyanka Chopra Surrogacy: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बीते वर्ष सेरोगेसी (Surrogacy) की मदद से अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास (Malti Marie Chopra Jonas) को जन्म दिया। हाल ही में मालती का पहला जन्मदिन भी मनाया है और बेटी के जन्मदिन के बाद प्रियंका का एक फोटो शूट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल रंग की ड्रेस में मालती के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही प्रियंका ने पहली बार सेरोगेसी को लेकर खुलकर बात की है और एक इंटरव्यू में सेरोगेसी पर बड़ा खुलासा भी किया है। प्रियंका चोपड़ा ने साफ किया कि उनके लिए भी सेरोगेसी बिलकुल आसान नहीं थी, लोग उन्हें तरह-तरह के ताने मारते थे। इन सभी के बावजूद उन्हें सेरोगेसी ही चुनना पड़ा क्योंकि उनकी मेडिकल कंडीशन सही नहीं थी। प्रियंका चोपड़ा ने सेरोगेसी पर और भी काफी कुछ कहा है। आइए जानते हैं।
'किराए की कोख' जैसे ताने सुनने पड़े
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में वोग को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'सेरोगेसी से मां मदद के बाद लोगों के ताने भी सुनने पड़े, जिनसे यकीनन काफी दुख होता था, कई लोगों ने तो 'किराए की कोख' जैसे ताने भी मारे जिनको सुनना काफी दर्दनाक था। हमारे पास सेरोगेसी के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था। मेरी मेडिकल प्रोबलम की वजह से ही हमें सेरोगेटी को चुनना पड़ा। हालांकि मालती की सेरोगेट मदर काफी अच्छी और मजाकिया थीं। उन्होंने 6 महीने तक हमारे इस तोहफे का काफी अच्छे से ध्यान रखा।'
मेरी बेटी तो इन सब से दूर रखो
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरी बेटी की अपनी एक अलग जिंदगी है, मैं नहीं चाहती की उसपर तरह-तरह के कमेंट किए जाएं या उनको गॉसिप का हिस्सा बनाया जाए। मेरी लाइफ और उसकी लाइफ अलग-अलग हैं और मैं अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हूं।'
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में शादी की थी। जिसके साथ ही पिछले साल जब उन्होंने अपनी बेटी की गुड न्यूज फैंस को सुनाई तो कपल ने प्राइवेसी रखने की भी मांग की थी। अभी तक प्रियंका ने अभी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited