प्रोड्यूसर पर पत्नी ने लगाया आरोप- दूसरी महिला संग रंगे हाथ पकड़ा तो चढ़ा दी गाड़ी, तीन तलाक कहकर घर से निकाला
'शर्मा जी की लग गई', 'देहाती डिस्को', 'खली बली' जैसी कई फिल्मों के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा विवादों में फंस गए हैं। उनकी पत्नी ने उन पर कार से टक्कर मारकर जान लेने का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि उन्होंने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया था।
'शर्मा जी की लग गई', 'देहाती डिस्को', 'खली बली' जैसी कई फिल्मों के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा विवादों में फंस गए हैं। उनकी पत्नी ने उन पर कार से टक्कर मारकर जान लेने का आरोप लगाया है। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस यास्मीन ने आरोप लगाया है कि वह अब किसी दूसरी मॉडल के साथ रिलेशनशिप में हैं। पत्नी का कहना है कि उन्होंने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया था जिसके बाद प्रोड्यूसर ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना में यास्मीन बुरी तरह घायल हो गईं। इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
एक्ट्रेस यास्मीन ने शिकायत में कहा है कि जब वह घर पहुंची तो उसका पति अपनी गाड़ी में बैठकर मॉडल आयशा सुप्रिया मेमन के साथ रोमांस कर रहा था। जब यास्मीन ने उसे देख लिया तो उसने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। यास्मीन ने कहा, मैंने जब पति को दूसरी मॉडल के साथ यूं देखा तो मैंने उनकी गाड़ी का शीशा खटखटाया और कहा कि आप थोड़ी देर के लिए बाहर निकलें। मुझे आपसे कुछ बात करनी है। वो नहीं उतरे और गाड़ी इस तरह घुमाई कि मेरे पैर में चोट लग गई। इसके बाद मैं गिर गई और मेरा सिर फट गया। मेरे सिर में तीन टांके लगे हैं। हमारा 9 साल का रिश्ता है लेकिन उस इंसान ने 9 सेकन्ड भी मेरे बारे में नहीं सोचा।'
यास्मीन ने अंबोली पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है हालांकि अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यास्मीन ने पति पर आरोप लगाया कि उसका पति नई लड़कियों को अपनी मोहब्ब्त के जाल में फंसाते हैं और वह अब तक कई लड़कियों की जिंदगी खराब कर चुका है। यास्मीन ने आगे कहा, मेरे पास सबूत है कि आयशा सुप्रिया ने 6 मार्च को कमल किशोर मिश्रा से शादी की है और मुझे मारपीट कर घर से निकाला। उन्होंने मुझे "तलाक तलाक तलाक" कहकर निकाला।
बता दें कि एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान कमल और यास्मीन की मुलाकात हुई थी। हम कुछ दिन दोस्त रहे और फिर कमल किशोर ने 20 फरवरी 2014 को मुस्लिम बनकर मुस्लिम रीति रिवाजों से यास्मीन से शादी कर ली। बांद्रा कोर्ट में दोनों ने शादी की थी। यास्मीन का कहना है कि निकाहनामा उनके पास मौजूद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited