RRR के ऑस्कर जीतते ही झूम उठे सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- 'सीना चौड़ा कर दिया...'
Social Media Reaction for RRR Oscars 2023 Award: फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला है। इसी के साथ ऑस्कर 2023 में आरआरआर ने भारत के नाम का परचम दुनिया भर में लहरा दिया है। अब फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू की इस बड़ी उपलब्धि के बाद दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं।
RRR Movie
अब फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू की इस बड़ी उपलब्धि के बाद दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'भारत और साउथ एशिया के लिए गौरव का पल, बधाई टीम RRR।' दूसरे यूजर ने ट्वीट किया- 'हम धन्य हैं कि #RRRMovie भारत की पहली #Oscar को #NaatuNaatu के साथ सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में लाने वाली पहली फीचर फिल्म है! कोई भी शब्द इस अलौकिक क्षण का वर्णन नहीं कर सकते हैं। यह दुनिया भर में हमारे सभी अद्भुत प्रशंसकों को समर्पित है। धन्यवाद!!' इसी तरह से सोशल मीडिया पर हर भारतीय गर्व की अनुभूति महसूस कर रहा है और आरआरआर टीम के जमकर बधाईयां दे रहा है।
RRR का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
RRR ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का इतिहास रचा था। जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 782.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बात अगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर के बॉस्क ऑफिस से 1203 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 431.01 करोड़, हिंदी ने 272.78 करोड़, तमिल ने 58.48 करोड़, मलयालम ने 18.41 करोड़ और कन्नड़ ने 1.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: कुछ घंटों में होगा 'बिग बॉस 18' का आगाज, रंग जमाने आएंगे अक्षय कुमार और आमिर खान
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited