Kriti Kharbanda की मांग में इस दिन अपने नाम का सिंदूर भरेंगे Pulkit Samrat, फाइनल हुई तारीख

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda Marriage: अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) की शादी की डेट सामने आ गई है। दोनों मार्च के महीने में इस दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda Marriage: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा काफी सालों से रिलेशनशिप में हैं। बीते महीने पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की एक फोटो काफी वायरल हुई थी, जिसमें एक रिंग ने सभी फैन्स का ध्यान खींचा था। इस रिंग को खुद कृति खरबंदा ने दिखाया था। लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया था कि ये कपल सगाई कर चुका है। वैलेंटाइन डे पर खुद कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने एक पोस्ट साझा कर सगाई को कन्फर्म कर दिया था। उन्होंने यहां तक बता दिया था कि वो मार्च में एक होने जा रहे हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) की शादी की डेट फाइनल हो गई है।

संबंधित खबरें

बॉलीवुड हंगामा की के मुताबिक पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 13 मार्च के दिन शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कपल की शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। फैन्स भी इस जोड़ी को सात फेरे लेते हुए देखने के लिए बेताब हैं। बता दें दोनों को साथ में रहते हुए काफी लंबा समय हो गया है। लंबे समय के बाद अब दोनों ने शादी करने का मन बना ही लिया है।

संबंधित खबरें

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की इस शादी में दोनों के घरवाले और करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे। दोनों की लवस्टोरी की बात करें तो 2019 में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मुलाकात फिल्म 'पागलपंती' के सेट पर हुई थी। लगभग 4 सालों के बाद इस कपल ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था

संबंधित खबरें
End Of Feed