Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda की शादी का कार्ड वायरल, इस दिन फेरे लेकर जन्मों-जन्म के लिए जोड़ेंगे रिश्ता

Pulkit Samrat And Kriti Kharbanda Wedding Invitation Goes Viral: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पुल्कित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खास बात तो यह है कि उनकी शादी की तारीख सामने आ चुकी है, साथ ही उनकी शादी का इन्विटेशन भी वायरल हो रहा है।

पुल्कित और कृति की शादी का कार्ड हुआ वायरल

Pulkit Samrat And Kriti Kharbanda Wedding Invitation Goes Viral: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पुल्कित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) इंडस्ट्री के चहेते और चर्चित कपल में से एक हैं। दोनों बीते कई वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले उनका रोका हुआ था, जिससे उनके फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर थी। खास बात तो यह है कि अब दोनों की शादी की तारीख सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं, पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा का शादी का कार्ड भी तेजी से वायरल हो रहा है।

पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) की शादी का कार्ड बेहद खूबसूरत और युनीक नजर आया। कार्ड में कपल म्यूजिक के साथ नजारे का लुत्फ उठाते दिखाई दिये। वहीं उनके पेट को भी शादी के कार्ड में जगह मिली। इसके मुताबिक, पुल्कित सम्राट और कृति खरबंदा 13 मार्च को सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे। इस कार्ड पर लिखा दिखाई दिया, "अपने स्क्वायड के साथ इसका जश्न मनाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। पुल्कित और कृति।" बता दें कि कपल ने पहले ही हिंट दिया था कि वे मार्च में शादी करने वाले हैं।

End Of Feed