Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda सात जन्मों के लिए हुए एक, फोटोज देख बॉबी देओल सहित इन सितारों ने लुटाया प्यार

Celebs Wishes To Pulkit Samrat And Kriti Kharbanda: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसे देख बॉबी देओल सहित कई सितारों ने उन्हें जमकर बधाइयां दी हैं।

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा को फैंस ने दी बधाइयां

Celebs Wishes To Pulkit Samrat And Kriti Kharbanda: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पुल्कित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा सात फेरों के बंधन में बंध चुके हैं। पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने बीते दिन हरियाणा के मानेसर में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। हाल ही में पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने शादी से जुड़ी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई। वहीं बॉबी देओल सहित कई बॉलीवुड सितारे भी उनपर प्यार लुटाते नजर आए।

कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शादी की तस्वीरें साझा कीं। पहली फोटो में दोनों जयमाला के बाद एंट्री करते दिखाई दिये तो दूसरी फोटो में कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) को किस करती नजर आईं। वहीं तीसरी तस्वीर में पुलकित, कृति को मंगलसूत्र पहनाते नजर आए। बता दें कि सभी तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन बेहद प्यारे लगे। इन फोटोज को शेयर कर कृति ने लिखा, "गहरे नीले आसमान से सुबह की भोर तक। उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए केवल तुम ही हो। शुरुआत से अंत तक, अभी से तभी तक, जब-जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है। तुम्हें ही होना है, निरंतर, लगातार और लगातार।"

End Of Feed