Kriti Kharbanda को सात जन्मों के लिए अपना बनाने मानेसर पहुंचे Pulkit Samrat, कुर्ता पहन डैशिंग लगे दूल्हे राजा

Pulkit Samrat Reaches Manesar To Marry Kriti Kharbanda: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पुल्कित सम्राट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वह एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ शादी रचाएंगे। खास बात तो यह है कि सात फेरे लेने के लिए पुल्कित सम्राट मानेसर भी पहुंच गए हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

पुल्कित सम्राट शादी रचाने पहुंचे मानेसर

Pulkit Samrat Reaches Manesar To Marry Kriti Kharbanda: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पुल्कित सम्राट अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। जल्द ही वह एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों बीते कई सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं और कल वे परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। खास बात तो यह है कि घोड़ी चढ़ने और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को सात जन्मों के लिए अपना बनाने के लिए पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat) मानेसर भी पहुंच गए हैं, जहां वह एक्ट्रेस संग शादी करेंगे।

पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat) का इससे जुड़ा वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीले कुर्ते में नजर आए। पुल्कित सम्राट का इस कुर्ते में लुक देखने लायक रहा। दूल्हा बनने से पहले ही पुल्कित सम्राट बेहद डैशिंग लगे। बता दें कि कृति खरबंदा उनसे एक दिन पहले ही परिवार के साथ वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गई थीं। वह एयरपोर्ट पर ब्लू ड्रेस में स्पॉट भी हुई थीं, जिसमें उनका खूबसूरत लुक देखने लायक रहा।

End Of Feed