Pushpa 2 की शूटिंग हुई शुरू, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक
Pushpa 2 the Rule Shooting Begins, Allu Arjun, Rashmika Mandanna: तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के दूसरे पार्ट को लेकर अब इंतजार खत्म हो गया है। पुष्पा द रूल की शूटिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही फिल्म के सेट से अल्लू अर्जुन की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
Allu Arjun in Pushpa 2
- फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू हो गई है।
- पुष्पा 2 के सेट से अल्लू अर्जुन की तस्वीर सामने आई है।
- फिल्म पुष्पा को लोगों ने खूब प्यार दिया था।
पुष्पा 2 के सेट पर सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लाव कुबा ब्रोजेक के साथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर की है। जिसके बाद से ही फैंस पुष्पा 2 के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
क्या बदल गई Pushpa 2 की कास्ट?
पुष्पा 2 की कास्टिंग की बात करें तो फिल्म के सबसे पॉप्यूर कैरेक्टर ‘पुष्पा राज’ की भूमिका में एक बार फिर अल्लू अर्जुन नजर आने वाले हैं। वहीं रश्मिका मंदाना ही दोबारा श्रीवल्ली के रूप में दिखाई देंगी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा, फहद फासिल भी फिल्म में अपने रोल भंवर सिंह शेखावत को फिर से निभाएंगे। फिल्म की कास्ट लगभग एक जैसी ही रहने वाली है।
पुष्पा को मिले कई अवॉर्ड
हाल ही में पुष्पा ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ 2022 में भी बड़ी सफलता हांसिल हुई थी। जिस पर अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘पुष्पा ने फिल्मफेयर 2022 में जबरदस्त परफॉर्म किया है। पुष्पा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक डायरेक्ट, सर्वश्रेष्ठ मेल सिंगर, सर्वश्रेष्ठ फीमेल सिंगर और सर्वश्रेष्ठ फिल्म आदि अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। आप सभी का धन्यवाद।’
बता थें कि फिल्म पुष्पा जबरदस्त हिट साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। यह 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म अपने दमदार एक्टर और धांसू डायलॉग के चलते लोगों में खूब लोकप्रिय हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited