प्यार का पंचनामा फेम Sonnalli Seygall बनने वाली हैं मां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस अपने पति आशीष के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस शादी के एक साल बाद ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के इस नए फेज के लिए काफी एक्साइटेड है।

Sonnalli Seygall (credit Pic: Instagram)

प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama) फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने फैंस संग गुडन्यूज शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की हैं। फोटो में एक्ट्रेस अपने पति और डॉग के साथ पोज दे रही है। एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फैंस एक्ट्रेस को मां बनने के लिए ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन अशीष सनजनानी से 23 जून 2024 को शादी की थी। एक्ट्रेस की शादी को एक साल हुए है। एक्ट्रेस ने फैंस संग इस गुडन्यूज को शेयर करते हुए बताया कि उनके घर नन्हा मेहमान दिसंबर महीने में आएगा।

मां बनने वाली हैं सोनाली

एक्ट्रेस पहली फोटो में स्नैक्स खाते हुए दिख रही हैं और उनके पति आशीष के हाथ से बीयर पी रहे है और दूसरे हाथ में दूध की बोतल पकड़े हुए नजर आए। एक्ट्रेस जिम वियर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में एक्ट्रेस किताब पढ़ते हुए नजर आ रही हैं। इन फोटो से साफ पता चल रहा है कि सोनाली और आशीष पेरेंट्स बनने के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।

इन फोटोज को शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन में लिखा, बीयर बोतलों से लेकर दूध की बोतल तक आशीष की जिंदगी काफी बदलने वाली है। मेरे लिए ज्यादातर चीजें वैसी ही रहने वाली हैं। पहले मैं एक के लिए खाती थी और अब दो के लिए खा रही हूं। इस बीच शमशेर (डॉगी) एक अच्छा बड़ा भाई बनने के लिए नोट शेयर किया है। मैं बहुत की शुक्र गुजार हूं। अपनी प्रार्थनाओं में याद रखना। दिसंबर 2024 में बेबी आएगा।

End Of Feed