Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'

Tanu Weds Manu 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर आर माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु के दोनों पार्ट सुपरहिट साबित हुए थे। जिसके बाद अब फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी सुर्खियां बनी हुई हैं। जिसके बाद अब एक्टर आर माधवन ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है।

Tanu Weds Manu 3

Tanu Weds Manu 3: आर माधवन एक बेहतरीन एक्टर हैं। एक्टर ने फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से हमारा बार-बार दिल जीता है। उन्होंने तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ काम किया था। फैंस ने इस जोड़ी को भी बेहद पसंद किया था। अब फ्रेंचाइजी की तीसरे पार्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें होने लगी हैं। एक इंटरव्यू में, एक्टर ने अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई भी जानकरी नहीं है। यह भी पढ़ें- आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' गाना गाकर विक्की कौशल-करण औजला को किया कायल, एक्टर-सिंगर की जोड़ी ने परफॉर्मेंस को बताया 'तौबा-ही...'

Tanu Weds Manu 3 में कंगना के साथ काम करेंगे आर माधवन?

स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, ' मैं इसके बारे में बात तो करना चाहूंगा, लेकिन मुझे सच में कुछ नहीं पता है। इसको लेकर इंस्टाग्राम पर काफी बातें हो रही हैं। मीडिया और लोग मुझसे ये सवाल पूछ रहे हैं। न तो आनंद और न ही किसी और ने मुझसे पार्ट 2 के बारे में बात की है।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे कोई सुराग नहीं है, और मुझे नहीं पता कि स्क्रिप्ट क्या है। शायद मैं इसमें नहीं हूं। शायद उन्होंने मेरी जगह ले ली है। मुझे इसका ज़रा भी अंदाजा नहीं मिला।'

बता दें कि माधवन जी 5 की 'हिसाब बराबर' की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। वैरायटी के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने अपने रोल के बारे में बात की और कहा, 'यह कहानी आम आदमी के बारे में है, जह मैंने इसे सुना तो तुरंत हां कह दिया।'

End Of Feed