23 साल बाद RHTDM के री रिलीज से पहले आर माधवन ने दिया रिएक्शन, बोले- 'मैं बहुत ज्यादा नवर्स हूं'

RHTDM Re Released: आर माधवन और दीया मिर्जा की फिल्म रहना है तेरे दिल में के री रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। फिल्म 23 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। एक्टर आर माधवन ने फिल्म के री रिलीज पर अपना रिएक्शन दिया है।

R. Madhwan and Dia Mirza (credit Pic: Instagram)

RHTDM Re Released: बॉलीवुड फिल्म रहना है तेरे दिल में कल यानी 30 अगस्त को फिर से रिलीज हो रही है। फिल्म में आर माधवन और दीया मिर्जा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में आर माधवन ने मैडी और दीया ने रीना का रोल प्ले किया था। 23 साल बाद फिर से ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो रही है। ये फिल्म साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने से लेकर कहानी तक ने लोगों को जमकर एंंटरटेन किया था। रहना है तेरे दिल में के री-रिलीज को लेकर काफी बज बना हुआ है। अब फिल्म के स्टार्स ने अपना रिएक्शन दिया है।

आर माधवन ने फिल्म के री रिलीज को लेकर अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्टर ने कहा कि मैं आपका मैडी, रहना है तेरे दिल में एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मैं काफी नवर्स हूं। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है। ये फिल्म 23 साल पहले रिलीज हो चुकी है और दोबारा री-रिलीज हो रही है। मैं फिर भी नवर्स हो रहा है। क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं।

End Of Feed