Race 4: रेस सीरीज से सलमान खान का पत्ता हमेशा के लिए कटा, सैफ अली खान की कहानी लेकर लौटेंगे मेकर्स
Race 4 will start with Saif's Story: टिप्स फिल्म्स की सुपरहिट एक्शन थ्रिलर सीरीज रेस की तीसरी कड़ी में दर्शकों को अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे अभिनेता देखने को मिले थे लेकिन फिर भी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। रेस 3 (Race 3) की हालत देखने के बाद मेकर्स ने रेस 4 (Race 4) का निर्माण सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ करने का फैसला किया है, जो इस सीरीज के ओरिजनल हीरो हैं।
Race 4 will start with Saif's Story: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के छोटे नवाब सैफ अली खान जल्द ही रेस 4 में नजर आएंगे। रेस सीरीज की शुरुआत सैफ अली खान के साथ ही हुई थी लेकिन उनकी लगातार फ्लॉप होती मूवीज को देखकर मेकर्स ने रेस 3 से उन्हें बाहर कर दिया और सलमान खान को साइन कर लिया। फिल्म रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी, जिसके बाद मेकर्स ने दोबारा सैफ अली खान का हाथ थामने का फैसला किया है। खबरें हैं कि रेस 4 में सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच में टक्कर देखने को मिलेगी। यह पहला मौका होगा जब ये दोनों कलाकार साथ में नजर आएंगे। जब रेस 3 बन रही थी तब सिद्धार्थ का नाम सामने आया था, जिस कारण कई लोग मान रहे हैं कि रेस 4 का कनेक्शन रेस 3 से होगा। हालांकि इन कयासों में कोई दम नहीं है क्योंकि फिल्म रेस 4 के राइटर ने साफ कर दिया है कि रेस 4 की कहानी रेस 3 से आगे बढ़ेगी, जहां सैफ अली खान ने छोड़ी थी। रेस 3 और रेस 4 का कोई कनेक्श नहीं होगा।
फिल्म रेस 4 के राइटर शिराज अहमद ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया है, 'फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है और इसकी कास्टिंग भी लगभग फाइनल ही है। सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पहले से ही सबके सामने है और मेकर्स जल्द ही बाकी लोगों की कास्टिंग भी पूरी कर लेंगे। फिल्म रेस 4 के मेकर्स जल्द ही पूरी स्टारकास्ट लोगों के सामने रखेंगे।'
शिराज अहमद ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'फिल्म रेस 4 की शुरुआत वहीं से होगी, जहां रेस 2 खत्म हुई है। फिल्म के किरदार और कहानी रेस और रेस 2 को फॉलो करेगी। हम दोबारा से दर्शकों के रेस की ओरिजनल दुनिया में लेकर जाएंगे, जो उन्हें पसंद है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited