Ranbir Kapoor ने PM को सुनाया राज कपूर की दीवानगी का किस्सा, रूस में चलता था दादा जी का सिक्का

Ranbir Kapoor Share Raj Kapoor Memory with PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) से मुलाकात के समय रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) ने राज कपूर ( Raj Kapoor ) से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। रणबीर कपूर ने बताया कि विदेशों में किस तरह लोग राज कपूर के दीवाने हैं

Ranbir Kapoor Share Raj Kapoor Memory with PM

Ranbir Kapoor Share Raj Kapoor Memory with PM : हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता राज कपूर( Raj Kapoor) की 100वीं जयंती के सिलसिले में कपूर फैमिली ने पीएम मोदी से मुलाकात की। मंगलवार को हुई कपूर स्टार्स की बैठक में राज कपूर पर ढेर सारी बातें हुई। इस मीटिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अभिनेता रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) ने भी पीएम को अपने दादा जी से जुड़ा किस्सा साझा किया। जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मोदी की भी पुरानी यादें ताजा हो गई। रणबीर कपूर ने बताया कि विदेशों में किस तरह लोग राज कपूर के दीवाने हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) से मुलाकात के समय रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) ने राज कपूर ( Raj Kapoor ) से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। एक्टर ने बताया कि जब एक बार वह रूस गए हुए थे , तब उन्हें एक टैक्सी ड्राइवर मिला था। वह टैक्सी ड्राइवर राज कपूर का बहुत बड़ा फैन था। जब मैंने उसे बताया कि मैं राज कपूर का पोता हूं वह सुनकर बहुत खुश हुआ। टैक्सी ड्राइवर में मेरे से एक भी पैसे नहीं लिए और मैं जब तक वहाँ रहा बिल्कुल फ्री में ट्रैवल करता रहा। यह सुनकर पीएम ने भी राज कपूर की फिल्मों की सरहाना की।

पीएम मोदी ने बताया कि राज कपूर ने अपनी फिल्मों के जरिए विदेशों में भारत की सॉफ्ट पॉवर दिखाई है। जितनी दीवानगी उनकी इंडिया में है उतने ही विदेशों में उनके फैन हैं। परिवार को मिलकर कोई रचनात्मक कार्य करना चाहिए और नई पीढ़ी को भी इसके बारे में पता होना चाहिए।

End Of Feed