FACT CHECK: सास नीतू ने नहीं किया आलिया भट्ट को इग्नोर, सामने आई वायरल वीडियो की अंदर की सच्चाई
Neetu did not ignore Alia: बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा लग रहा है कि उनकी सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor) उन्हें इग्नोर करके आगे बढ़ रही हैं। लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं जबकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। आइए आपको आलिया-नीतू के वायरल होते वीडियो की हकीकत बताते हैं...
Alia Bhatt (1)
Neetu did not ignore Alia: बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इंडस्ट्री की उन बहुओं में से एक हैं, जिनकी अपनी सास से काफी अच्छी बनती है। नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और आलिया भट्ट अब तक मीडिया के सामने जितनी बार भी आए हैं, लोगों ने इनकी जोड़ी की नजरें ही उतारी हैं लेकिन राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सिरी पर कुछ ऐसा हुआ कि लोगों में शक बैठ गया है कि बॉलीवुड की इस सास-बहू की जोड़ी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। असल में राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सिरी के मौके पर आलिया भट्ट कुछ कहती हुईं नीतू की तरफ बढ़ीं कि तभी नीतू उनकी बात सुने बिना ही आगे चली गईं। लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया कि इनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है, वरना नीतू यूं बहू आलिया (Neetu Alia Fight) को अनदेखा करती हुई क्यों आगे बढ़ती? अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो आइए आपको इस वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हैं...
बहू आलिया भट्ट से नजरें चुराकर आगे नहीं बढ़ीं नीतू कपूर, जानें असलियत
टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक सूत्र ने बात करते हुए बताया है कि नीतू और आलिया के बारे में जो बातें बोली जा रही हैं, वो सरासर गलत हैं। ये सूत्र राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर कपूर खानदान के साथ था। सूत्र के अनुसार, "लोग आजकल कुछ भी मतलब निकालने लगते हैं। आलिया-नीतू के रिश्ते में किसी प्रकार की खटास नहीं है। असल में जब कपूर परिवार रेड कार्पेट पर था तब भीड़ बढ़ने लगी थी और फोटोग्राफर्स भी चिल्ला रहे थे। आलिया अपनी सास समेत सभी बूढ़े लोगों को अंदर ले जाने की कोशिश कर रही थीं। जब तक आलिया नीतू के पास पहुंची, वो खुद आगे बढ़ गई थीं। नीतू को आगे बढ़ता देख आलिया भी उनके पीछे-पीछे चलने लगीं। लोग उस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि नीतू ने आलिया को नजरअंदाज किया जबकि ऐसा कुछ नहीं है।"
यहां देखें आलिया-नीतू का वायरल होता वीडियो
सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, "बड़े-बड़े इवेंट्स में ऐसी चीजें हो जाती हैं। असल में कुछ और हो रहा होता है जबकि वीडियो को देखने पर कुछ अलग ही लगता है। कुछ लोगों को आदत होती है कि दो लोगों में लड़ाई दिखाई जाएय। कुछ दिनों पहले बच्चन परिवार के बारे में भी ऐसी ही बातें हुई थीं लेकिन हकीकत हम जानते हैं। नीतू-आलिया का रिश्ता एकदम ठीक है और लोगों को उसके बारे में सोचने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited