Raj Kapoor 100 Birth Anniversary: जीजा-साले के बीच छिड़ी बहस, रणबीर कपूर से हाथ जोड़कर आगे बढ़ दिए सैफ मियां

Raj Kapoor 100 Birth Anniversary: हाल ही में राज कपूर( Raj Kapoor) की पार्टी से एक और वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) सैफ अली खान( Saif Ali Khan) से कोई बात बोल रहे हैं। जिसमें रणबीर कपूर और सैफ अली खान बहस करते नजर आ रहे हैं।

ranbir kapoor-saif ali khan fight

ranbir kapoor-saif ali khan fight

Raj Kapoor 100 Birth Anniversary: हिन्दी सिनेमा के शो मैन राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी शनिवार को मनाई गई। शनिवार को कपूर खानदान ने इंडस्ट्री के लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में पूरी कपूर फैमिली एक साथ दिखाई दी। रणधीर कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक सभी एक साथ जश्न मनाते नजर आए। पिछले दो दिनों से पार्टी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आई है। जिसमें रणबीर कपूर और सैफ अली खान बहस करते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में राज कपूर( Raj Kapoor) की पार्टी से एक और वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) सैफ अली खान( Saif Ali Khan) से कोई बात बोल रहे हैं। सैफ अली खान हाथ जोड़ते हुए आगे बढ़ जाते हैं और उनके माथे पर शिकन आ जाती है। रणबीर कपूर सैफ अली खान को आगे बढ़ने के लिए कहते हैं । दोनों के चेहरे को देखकर लग रहा है मानो सैफ अली खान नाराज हो गए हैं। हालांकि पूरे फ़ंक्शन में रणबीर अपने जीजा सैफ अली खान के साथ हंसते-बोलते नजर आए थे। इस वीडियो को देखकर फैंस तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। कुछ फैंस का कहना हैं कि रणबीर कपूर कुछ ज्यादा ही इतरा रहे हैं। वहीं लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि हर परिवार में जीजा-साला ऐसे ही बहस करते नजर आते हैं।

बताते चले कि 14 दिसम्बर 2024 को राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई। इस दिन को खास बनाने के लिए कपूर परिवार ने आलीशान फ़ंक्शन रखा था। जिसमें इंडस्ट्री के दिक्कज कलाकार शामिल हुए थे, समारोह की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited