Raj Kundra ने किया बड़ा दावा, बोले- 'मेरा पॉर्नोग्राफी से कोई लेना देना नहीं है...'
Raj Kundra Pornography Case: बिजनेसमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम जब से पॉर्नोग्राफी मामले से जुड़ा है, उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इस बीच अब उन्होंने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।
Raj Kundra on Pornography case
Raj Kundra Pornography Case: बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले को लेकर बीते कुछ सालों से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि इसको लेकर राज ने अभी तक चुप्पी साधी हुई थी। हालांकि, उन्होंने आखिरकार तीन साल के लंबे समय के बाद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में मौजूदा मुद्दों पर अपना बयान दिया है। राज कुंद्रा ने बताया कि जब उनके परिवार को इस मामले में घसीटा गया तो उन्हें अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी और खुलकर बोलने का फैसला किया। यहां राज के बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के रिश्तेदारों के घर शादी अटेंड करने पहुंचीं कृति सेनन, MS Dhoni और साक्षी भी रहे मौजूद
परिवार का नाम घसीटे जाने पर आग बबूला हुए राज कुंद्रा
राज ने कहा, 'शांत रहना अच्छा है। लेकिन जब परिवार की बात आती है और जब परिवार के लोगों को इसमें घसीटा जाता है, तो मुझे लगता है कि मुझे सामने आकर बोलना चाहिए। जब मैं चुप रहता हूं तो लोग सोचते हैं कि मैं कुछ छिपा रहा हूं। इसलिए यह जरूरी है कि लोगों को सच्चाई का एहसास होना चाहिए।'
पॉर्नोग्राफी से मेरा कोई लेना-देना नहीं'
राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी में शामिल होने के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि उनका काम सिर्फ अपने बहनोई की कंपनी को टेक्निकल सपोर्ट देना था। जो यूके में बोल्ड, लेकिन नॉन पॉर्नोग्राफी कंटेंट बनाने वाले एक ऐप पर काम कर रहे थे। राज ने कहा, 'आज तक, मैं किसी भी पोर्नोग्राफ़ी, किसी प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रही हूं, पोर्न से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। जब ये आरोप सामने आया तो ये काफी दुखी था। जमानत इसलिए हुई क्योंकि इसके लिए कोई सबूत नहीं थे। मैं जानता हूं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
'Pushpa 2' Day 13 prediction: अल्लू अर्जुन स्टारर का कायम होगा नया वर्चस्व, 13वें दिन बन जाएगी 1500 करोड़ी
'जो शाहरुख खान अब करते हैं, शम्मी कपूर ने 1964 में ही कर दिया था' शर्मिला टैगोर ने सुनाया 'कश्मीर की कली' फिल्म का किस्सा
कपूर परिवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर क्या बोलीं कंगना रनौत? कहा- 'बॉलीवुड वाले नासमझ हैं, इन्हें जरूरत है..'
Bigg Boss 18 से निकलते ही इस कंटेस्टेंट ने उतारा ईशा सिंह के चेहरे से नकाब, पोल खोल बोलीं- जब देखो तब चुगली
Anupamaa के बाद Gaurav Khanna के हाथ लगा ये बड़ा शो, बावर्ची बन देंगे रूपाली गांगुली को टक्कर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited