Mahabharata को 10 भागों में बनाएंगे Rajamouli!! बाहुबली डायरेक्टर ने बताई प्लानिंग

Rajamouli on Mahabharata: साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर वो महाभारत बनाते हैं तो इस महाकाव्य की कहानी को 10 भागों में बांटेंगे। राजामौली ने कहा है कि उन्हें महाभारत पर काम करने के लिए एक साल का वक्त चाहिए ताकि वो इसे ठीक से पढ़ पाएं।

Mahabharata को 10 भागों में बनाएंगे Rajamouli!! बाहुबली डायरेक्टर ने बताई प्लानिंग

Rajamouli on Mahabharata: भारतीय सिनेमा के बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी फिल्मों से दर्शकों को हमेशा प्रभावित किया है। राजामौली ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को बताया है कि वो न केवल एक अच्छे कहानीकार हैं बल्कि तकनीकि की समझ भी उनसे बेहतर किसी में नहीं है। वो तकनीकि की मदद से कहानी का स्तर इतना ऊपर पहुंचा देते हैं कि दर्शक भौचक्के रह जाते हैं। बाहुबली डायरेक्टर राजामौली ने काफी समय पहले महाभारत को फिल्म के रूप में पेश करने की इच्छा जताई थी। राजामौली ने एक बार फिर से इस मुद्दे पर जुबान खोली है और बड़ी जानकारी दी है।

ट्रिपल आर डायरेक्टर राजामौली ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर वो महाभारत पर कभी फिल्म बनाते हैं तो पहले तो वो एक साल का ब्रेक लेंगे ताकि वो भारत की रगों में बसी इस कहानी को ठीक से समझ पाएं और उसे एक अच्छी कहानी में ढाल पाएं। राजामौली ने ये भी कहा है कि वो महाभारत को बनाने की सोचते हैं तो उन्हें नहीं लगता है कि इसे 10 से कम भागों में बनाया जा सकता है।

महाभारत की कहानी काफी बड़ी है, ऐसे में राजामौली का ये कहना कि इसकी कहानी 10 भागों में बनाएंगे काफी हद तक सही लगता है। राजामौली जिस तरह से कहानियों को पेश करते हैं, उन्हें हर किरदार पर काम करने और बड़े मौकों को ठीक से पर्दे पर उकेरने में इतना वक्त तो लगेगा। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि राजामौली की महाभारत में कौन-कौन से कलाकार काम करेंगे।

End Of Feed