'मशीनें झूठ नहीं बोलतीं', चारू असोपा के आरोपों पर राजीव सेन ने की झूठ पकड़ने वाली मशीन की मांग

Rajeev Sen and Charu Asopa: शादीशुदा जोड़े राजीव सेन और चारू आसोपा के बीच विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों ने अब अपने रिश्ते को तोड़ने का फैसला कर लिया है। इस बीच चारू ने असोपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके जवाब में राजीव ने झूठ पकड़ने वाली मशीन की मांग की है।

Charu Asopa and Rajeev Sen

मुख्य बातें
  • राजीव सेन और चारू असोपा के बीच मतभेद बढ़ता जा रहा है।
  • दोनों एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
  • कल चारू और राजीव की बेटी जियाना का जन्मदिन था।

Charu Asopa and Rajeev Sen: चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) की शादीशुदा जिंदगी को लेकर हर रोज एक नया अपडेट सामने आ रहा है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ आरोपों के पुल बांध रहे हैं। दोनों की शादी टूटने की कगार पर है। इस बीच चारु आसोपा ने राजीव सेन के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए हैं। चारू के अनुसार राजीव ने कई बार उनपर हाथ भी उठाया है। वहीं जब वह प्रैग्नेंट थीं तो राजीव उनपर चीट कर रहे थे। अब चारू के इन सभी अरोपों को लेकर राजीव का भी पलटवार सामने आया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

संबंधित खबरें

Rajeev Sen: ‘झूठ पकड़ने का मशीन का यूज होना चाहिए’

संबंधित खबरें

चारू असोपा के गंभीर आरोपों के जवाब में राजीव सेन ने अब ‘झूंठ पकड़ने वाली मशीन’ का यूज करने की मांग की हैं। चारू के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हैं राजीव ने कहा, ‘मेरे अनुसार इंसान झूठ बोल सकते हैं लेकिन मशीनें कभी झूठ नहीं बोलतीं’। राजीव ने खुलकर तो चारू का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी ओर इशारा करते हुए राजीव के कहा कि झूठ पकड़ने वाली मशीन का यूज होना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed