Rajkumar Rao ने प्लास्टिक सर्जरी की खबर पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैंने फिलर वर्क करवाया था...'

राजकुमार राव की फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनकी चिन ज्यादा लंबी लग रही हैं। एक्टर की वायरल फोटो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है। अब एक्टर ने वायरल फोटो का सच बताया है। एक्टर ने कहा कि उन्होंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है।

rajkummar rao

Rajkumar Rao (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव हाल ही में इवेंट में शामिल हुए थे। एक्टर के इवेंट की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल फोटो में एक्टर की चिन ज्यादा लंबी लग रही है। इस फोटो के वायरल होने के बाद यूजर्स दावा करने लगे कि एक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बनने लगे। अब एक्टर ने वायरल हो रही फोटो पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में वायरल फोटो को लेकर बात की।

ये भी पढ़ें- जीनत अमान के लिव इन रिलेशनशिप के बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- 'वो पहले से ही वेस्टर्न लाइफ...'

एक्टर ने कहा, आप जो वो वायरल फोटो देख रहे हैं मेरी तरह लग भी नहीं रही है। ये असल में बहुत फनी है क्योंकि मैं वो हूं भी नहीं। मुझे लगता है कि किसी ने मेरे साथ प्रैक किया है और मेरी फोटो को एडिट किया है। उन्होंने आगे कहा, जब ये फोटो वायरल होने लगी तो लोग पुरानी फोटो निकालकर दावे करने लगे कि मैंने सर्जरी करवा ली है। मैंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है।

8-9 साल पहले करवाया था फिलर्स

राजकुमार ने बताया, जब मैंने शुरुआत की थी तो लोग मेरे लुक को लेकर काफी कमेंट करते थे। 8-9 साल पहले मैंने फिलर्स करवाया था। मैंने अच्छे दिखने और अच्छा लगने के लिए ऐसा करवाया था। ताकि मेरा चेहरा बैलेंस्ड लगे। वो भी मेरे स्किन डॉक्टर ने सजेस्ट किया था। मुझे लगता है कि अगर किसी को कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए इसके इसकी जरूरत है तो क्यों नहीं। इसमें कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने कहा, एक्टर्स पर हमेशा अच्छा दिखने का प्रेशर रहता है। मैं ऐसे बहुत लोगों को जानता हूं जो अच्छा दिखने के लिए काफी कुछ करते हैं। लेकिन मैं अपने काम से प्यार करता हूं। मैं अपने काम को एन्जॉय करता हूं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की श्रीकांत अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited