Stree 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान 'स्त्री 3' पर मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा, अब किसका दिखेगा आतंक?
Stree 3 Confirm: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2 (Stree 2)' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मेकर्स ने फिल्म के अगले पार्ट यानी 'स्त्री 3' पर मुहर लगा दी है। फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने इस खबर की जानकारी खुद मीडिया को दी है।
Stree 3 Confirm: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2 (Stree 2)' इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच राजकुमार राव और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म 'स्त्री 2' की रिलीज के ट्रेलर रिलीज होने के साथ-साथ एक और खुशखबरी सामने आ गई है। इस जानने के बाद फैंस खुशी से झूम उठेंगे। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
'स्त्री 3' पर लगी मुहर
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2 (Stree 2)' का लंबे इंतजार के बाद ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 'स्त्री 2' के ट्रेलर रिलीज के साथ-साथ एक और खुशखबरी सामने आई है। मेकर्स ने 'स्त्री 3' पर मुहर लगा दी है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान 'स्त्री 2' के निर्माता दिनेश विजान ने फिल्म के अलगे पार्ट को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि 'फिल्म स्त्री 3 की स्क्रिप्ट तैयार है। साथ ही साथ दिनेश विजान ने खुलासा किया कि फिल्म स्त्री 3 के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिल्म स्त्री 3 काफी धमाकेदार होने वाली है।
कब रिलीज होगी स्त्री 2
फिल्म 'स्त्री 2' के ट्रेलर को देखने के बाद से हर किसी को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' इसी साल यानी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। आपको बता दें फिल्म का पहला पार्ट फैंस को काफी पसंद आया था। तो चलिए देखते हैं 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited