'Stree 2' की सफलता के बाद Rajkummar Rao ने फीस बढ़ाने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'निर्माताओं पर मैं बोझ...'

Rajkummar Rao on Increased His Fees: बीते कई दिनों से बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को खबरें वायरल हो रही थी कि उन्होंने अपनी फीस में 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इन खबरों के फैलने के बाद राजकुमार राव ने चुप्पी तोड़ते हुए असलियत बताई है।

Rajkummar Rao

Rajkummar Rao

Rajkummar Rao on Increased His Fees: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) में देखा गया था। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। राजकुमार राव को लेकर कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। अभिनेता ने 'स्त्री 2' की अपार सफलता के बाद अपनी फीस में 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इन खबरों पर राजकुमार राव ने खुलकर बात की है। राजकुमार ने कहा कि मैं अपने निर्माताओं पर किसी तरह का बोझ डालने की मुर्खता नहीं करता हूं।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए राजकुमार राव ने अपनी फीस बढ़ाने की खबरों पर रिएक्शन दिया। राजकुमार ने कहा, 'आए दिन मुझे लेकर अलग-अलग आंकड़े आते हैं। मैं अपने निर्माताओं पर बोझ डालने वाला नहीं हूं। भले मैं सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी का हिस्सा बन गया हूं लेकिन इससे मेरे अंदर कोई बदलाव नहीं आने वाला है। पैसे तो मेरे लिए कमाने का एक जूनून है। मैं हमेशा काम करना चाहता हूं और हर बार ऐसी भूमिका निभाना की तलाश में रहता हूं जो मुझे सरप्राइज करे। मुझे उत्साहित करें, चुनौती दें और मुझे आगे बढ़ने में मदद करें।''

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार राव ने फिल्म 'स्त्री 2' में अपने किरदार को निभाने के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। वहीं दूसरी ओर श्रद्धा कपूर ने 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। इस मूवी ने दुनिया भर में 850 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस मूवी में अक्षय कुमार और वरुण धवन का धांसू कैमियो किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited