राजनीति 2 और गंगाजल 2 बनाने की तैयारी कर रहे हैं प्रकाश झा, कहानी से लेकर स्टारकास्ट का हो गया है फैसला!

Raajneeti and Gangajaal Sequel: मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात की, उन्होंने बताया कि वह दो हिट फिल्मों का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ये खबर फैंस के लिए किसी खुशी से कम नहीं है।

Raajneeti and Gangajaal Sequel

Raajneeti and Gangajaal Sequel

Raajneeti and Gangajaal Sequel: राजनीति और गंगाजल जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक प्रकाश झा अपनी अपकमिंग फिल्म 'अमर आज मरेगा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया गया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात की, उन्होंने बताया कि वह दो हिट फिल्मों का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ये खबर फैंस के लिए किसी खुशी से कम नहीं है।

प्रकाश झा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह अजय देवगन( Ajay Devgan) की हिट फिल्म गंगाजल ( Gangajaal) का दूसरा पार्ट बनाना चाहते हैं। इसी के साथ वह रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) और कैटरीना कैफ( Katrina Kaif) की फिल्म राजनीति 2 के लिए तैयारी कर रहे हैं। प्रकाश झा ( Prakash Jha) बताते हैं कि राजनीति 2 के लिए स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है इसी के साथ-साथ गंगाजल 2 की स्क्रिप्ट भी तैयार की जा रही है। इसी के साथ प्रकाश झा ने सुनंदा पुष्कर पर भी एक फिल्म बनाने की अपनी इच्छा जताई है , उनका कहना है कि सुनंदा की कहानी बहुत दिलचस्प है और मुझे लगता है ये लोगों को जरूर पसंद आएगी।

जब उनसे पूछा गया कि आजकल फिल्मों को दोबारा से रिलीज करने का चलन बढ़ गया है क्या आप चाहते हैं आपकी भी फिल्में सिनेमाघरों में री-रिलीज हों, इसपर डायरेक्टर कहते हैं कि मैं ऐसा नहीं चाहता क्योंकि मैं ऐसे लोगों से मिलता हूं जो मुझे यह कहते हैं कि आपकी फिल्म 'गंगाजल' मैंने 50 से 60 बार देखी है। इसके अलावा मैंने अपनी फिल्में खुद कई बार देखी है, मैं नहीं चाहता ये दोबारा रिलीज हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited