पत्रकार के सवाल पूछने पर भड़के राजपाल यादव, कैमरे के सामने की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई लताड़
राजपाल यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक पत्रकार पर गुस्सा हो जाते हैं। एक्टर ने गुस्से में पत्रकार का कैमरा छीन लिया। एक्टर की इस हरकत की जमकर आलोचना हो रही हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला



Rajpal Yadav (credit Pic: Instagram)
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' को दर्शकों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राजपाल यादव समेत तमाम कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में राजपाल यादव ने छोटा पंडित का रोल निभाया है। छोटा पंडित के किरदार में एक्टर ने दर्शकों को खूब हंसाया। दिवाली वाले वीडियो के बाद एक्टर एक बार फिर विवादों में घिरे हुए हैं। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक्टर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने गुस्से में पत्रकार का कैमरा फेंक दिया। इस वजह से एक्टर की जमकर आलोचना हो रही हैं। आइए जानते हैं क्या है मामला? ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने अपनी मां को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बचपन की फोटो शेयर कर लुटाया प्यार
राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पहुंचे थे। उन्होंने कई साथियों की मौजदूगी में एक पत्रकार के सवाल को लेकर सवाल किए थे। एक्टर का मूड शुरुआत से खराब लग रहा था। एक्टर से पूछा गया कि आपकी आने वाली फिल्में कौन सी हैं। इसके जवाब में एक्टर ने कहा, हर डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने को मिलेगी।
पत्रकार पर फूटा राजपाल यादव का गुस्सा
पत्रकार से आगे पूछा गया कि दिवाली से पहले आपका एक बयान सामने आया था। पत्रकार के सवाल पूछने से पहले ही राजपाल ने गुस्से में कैमरा छीन लिया। एक्टर का रिएक्शन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। एक्टर की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल दिवाली से ठीक पहले एक्टर ने लोगों से पटाखे ना जलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इससे जानवरों को तकलीफ होती हैं और वायु प्रदूषण बढ़ता है। इसके ठीक एक दिन बाद एक्टर चिकन बिरयानी खाते नजर आए थे। जानवरों के लिए पटाखे जलाने से मना करने वाला राजपाल को चिकन बिरयानी खाते देख लोग भड़क गए। एक्टर ने बाद में इसके लिए लोगों से माफी मांगते हुए कहा था मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा इरादा किसी की खुशियों को कम करना नहीं था। दिवाली खुशियों का त्योहार है। चलिए हम सब इस त्योहार को मिलकर मनाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
Metro In Dino OTT Release: बड़े पर्दे के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी फिल्म, जानें कब होगी रिलीज
'रामायण' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हैं Shobana, इंटरनेट पर शेयर किया पोस्ट
Bade Achhe Lagte Hain Naya Season Spoiler: ऋषभ को गैर-औरत संग देख जलेगी भाग्यश्री, दोनों के बीच होगी इश्क की शुरुआत
Ramayana Part 1 की 'सीता' साई पल्लवी ने फिल्म के लिए लिखी दिल की बात, लोगों के भरोसे को न तोड़ने का किया वादा
Ramayana: दीपिका चिखलिया को रणबीर की फिल्म में ऑफर हुआ था रोल? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
बुध देव इन राशियों का करेंगे कल्याण, हर काम में मिलेगी सफलता
IND vs ENG 2nd Test: अतिरिक्त बल्लेबाजी अभ्यास के लिये जल्दी पहुंचे थे जडेजा, फायदा भी मिला
अपने देश में, अपने नाम पर टूर्नामेंट में खिताब के सबसे प्रबल दावेदार चैंपियन एथलीट नीरज चोपड़ा
कमर पर जमा चर्बी कैसे कम करें? एक्सरसाइज के साथ तेजी से काम करेंगे ये घरेलू नुस्खे
How To Make D-Tan Pack: टैनिंग की समस्या होगी दूर, घर पर झटपट बनाएं डी-टैन पैक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited