भोजपुरी एक्टर निरहुआ ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक, कॉमेडियन की पत्नी का बुरा हाल
भोजपुरी एक्टर निरहुआ ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक, कॉमेडियन की पत्नी का बुरा हाल
दुनिया को हंसाने और गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह 41 दिन तक मौत को चकमा देते रहे और आखिरकार इस जंग में हार गए। दिल्ली के एम्स में बुधवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली AIIMS में राजू को भर्ती कराया गया था । 58 साल के राजू जिम में वर्कआउट के दौरान गिर गए थे और कहा गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे लेकिन राजू को होश नहीं आया।
दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार, राजू श्रीवास्तव के परिवार ने ये तय किया है कि राजू का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जाए। राजू की पार्थिव देह को द्वारका के दशरथपुरी ले जाया जाएगा। उसके बाद 22 सितंबर को सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजू के रिश्तेदार ने इस बात की पुष्टि की है।राजनीति भी राजू को आई रास
राजू कभी समाजवादी पार्टी (सपा) का हिस्सा थे। सपा चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के मुताबिक, वह कभी कानपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे और उनके पास गए थे। हालांकि, बाद में साल 2014 में श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। योगी सरकार ने उन्हें उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया था।सीएम योगी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक
विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव आज हमारे बीच में नहीं हैं, वह जीवन पर्यंत अपनी अपनी पीड़ा को दबाते हुए बिना किसी भेदभाव के सबका मनोरंजन करते रहे। सीएम ने कहा कि राजू श्रीवास्तव ने हास्यकला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से उत्तर प्रदेश की परम्परागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा।प्रधानमंत्री कार्यालय ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर किया ट्वीट
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि गजोधर भैया हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन करते रहे। प्रधानमंत्री के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, "राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़ गए, लेकिन वह सालों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।"कानपुर के रहने वाले थे राजू
राजू उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले थे। 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में राजू श्रीवास्तव का जन्म हुआ था। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव नामी कवि रहे हैं। उन्होंने कल्याणजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। उन्होंने बिग बॉस 3 में हिस्सा लिया था।Toxic: यश-कियारा कर रहे थे टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं एक्सक्लूसिव पिक्स
YRKKH Spoiler 12 December: अभिरा-अरमान का तलाक कराएगा मनीष, रुही से मुंह मोड़ने लगा खुद का बच्चा
Pushpa 2 Hindi Box Office Day 7: अल्लू अर्जुन ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, 'पुष्पा 2' बनी हिन्दी सिनेमा की फास्टेस्ट 400 करोड़ी मूवी
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म Don में Shah Rukh Khan संग काम करने पर कसा तंज? बोलीं- 'मेरे लिए को-एक्टर नहीं काम जरूरी..'
Crime Patrol एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे की मौत, हत्या के आरोप में दो दोस्त हुए गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited