बेटे Rajveer Deol ने शुरू की डेब्यू मूवी की शूटिंग, आशीर्वाद देने पहुंचे Sunny Deol
Sunny Deol visits son Rajveer' debut movie shooting set: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने अपनी पहली मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्माण राजश्री बैनर कर रहा है। सनी देओल अपने बेटे को आशीर्वाद देने के लिए फिल्म के सेट पर पहुंचे थे, जहां से सामने आई फोटो वायरल हो रही है।
बेटे Rajveer Deol ने शुरू की डेब्यू मूवी की शूटिंग, तो आशीर्वाद देने पहुंचे Sunny Deol
Sunny Deol visits son Rajveer' debut movie shooting set: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने अपनी डेब्यू मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे राजश्री बैनर बना रहा है। राजवीर देओल की डेब्यू मूवी के सेट से पहली तस्वीर सामने आ गई है, जो उनके बड़े भाई करण देओल ने फैंस के साथ शेयर की है। करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजवीर की तस्वीर शेयर की है, जिसमें सनी पाजी भी साथ नजर आ रहे हैं। सनी देओल और करण देओल साथ मिलकर राजवीर देओल को आशीर्वाद देने के लिए पहंचे थे।
करण देओल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
बॉलीवुड अभिनेता करण देओल ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर राजवीर की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में करण देओल ने लिखा है, 'ये हमारा बॉन्डिंग टाइम है। हम आज राजवीर को शूटिंग करते देखने के लिए पहुंचे थे।' करण देओल और राजवीर देओल के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। करण देओल बड़े भाई की जिम्मेदारी निभाते हए राजवीर को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे।
राजवीर देओल रखेंगे पारिवारिक फिल्म से बॉलीवुड में कदम
राजश्री प्रोडक्शन हमेशा से ही पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए जाना जाता रहा है। राजश्री बैनर ने हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और विवाह जैसी शानदार फिल्में दी हैं। राजश्री प्रोडक्शन एक बार फिर से पारिवारिक मूवी बना रहा है, जिससे राजवीर बॉलीवुड में कदम रखेंगे। सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल का बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप रहा, जिसके बाद उन्हें राजवीर के बॉलीवुड डेब्यू से बहुत सारी उम्मीदें हैं। देखना होगा कि वो देओल खानदान का नाम बॉलीवुड में आगे बढ़ा पाएंगे या नहीं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited