बेटे Rajveer Deol ने शुरू की डेब्यू मूवी की शूटिंग, आशीर्वाद देने पहुंचे Sunny Deol

Sunny Deol visits son Rajveer' debut movie shooting set: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने अपनी पहली मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्माण राजश्री बैनर कर रहा है। सनी देओल अपने बेटे को आशीर्वाद देने के लिए फिल्म के सेट पर पहुंचे थे, जहां से सामने आई फोटो वायरल हो रही है।

बेटे Rajveer Deol ने शुरू की डेब्यू मूवी की शूटिंग, तो आशीर्वाद देने पहुंचे Sunny Deol

Sunny Deol visits son Rajveer' debut movie shooting set: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने अपनी डेब्यू मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे राजश्री बैनर बना रहा है। राजवीर देओल की डेब्यू मूवी के सेट से पहली तस्वीर सामने आ गई है, जो उनके बड़े भाई करण देओल ने फैंस के साथ शेयर की है। करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजवीर की तस्वीर शेयर की है, जिसमें सनी पाजी भी साथ नजर आ रहे हैं। सनी देओल और करण देओल साथ मिलकर राजवीर देओल को आशीर्वाद देने के लिए पहंचे थे।

करण देओल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

बॉलीवुड अभिनेता करण देओल ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर राजवीर की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में करण देओल ने लिखा है, 'ये हमारा बॉन्डिंग टाइम है। हम आज राजवीर को शूटिंग करते देखने के लिए पहुंचे थे।' करण देओल और राजवीर देओल के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। करण देओल बड़े भाई की जिम्मेदारी निभाते हए राजवीर को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे।

End Of Feed