सिद्धार्थ वीर सूर्यवंशी के बाद इंडस्ट्री को लगा एक और झटका, फिल्म निर्माता राकेश कुमार का हुआ निधन
Rakesh Kumar Death: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। अब इसी बीच एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म मेकर राकेश कुमार का निधन हो गया है।
rakesh kumar
अनुभवी फिल्म लेखक, निर्माता और निर्देशक राकेश कुमार इस दुनिया में नहीं रहे हैं। खून पासीना, दो और दो पांच, मिस्टर नटवरलाल और याराना जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले राकेश कुमार का 10 नवंबर को मुंबई में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। राकेश के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।
उनकी याद में आज 13 नवंबर को मुंबई के अंधेरी में प्रार्थना सभा रखी जाएगी। फिल्म निर्माता के परिवार ने एक मृत्युलेख नोट शेयर किया है। जिसमें लिखा है, 'राकेश कुमार की स्मृति में, 18 अक्टूबर 1941 - 10 नवंबर 2022। प्लीज रविवार 13 नवंबर को बैंक्वेट, द सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नं. 5, लोखंडवाला, अंधेरी में शाम 4 बजे - शाम 5 बजे श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित रहें। आभार के साथ उषा शर्मा, लक्ष्य कुमार, नेहा और करण शर्मा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited