Hrithik Roshan Saba Azad wedding: राकेश रोशन ने दिया पहला रिएक्शन, बोले 'मेरे घर में शादी...'

Rakesh on Hrithik Saba wedding: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को लेकर ऐसी खबरें सामने आई हैं कि वो सबा आजाद के साथ घर बसा सकते हैं। ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके घर में शादी होने वाली है।

Rakesh on Hrithik wedding

Rakesh on Hrithik Saba wedding: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अदाकारा सबा आजाद को इन दिनों डेट कर रहे हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है। सबा आजाद और ऋतिक रोशन की बात ट्विटर के माध्यम से शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। लेटेस्ट बज की मानें तो राकेश रोशन और ऋतिक रोशन जल्द ही शादी करने की सोच रहे हैं। इन दोनों को डेट करते हुए वक्त हो चुका है और अब ये दोनों घर बसाने की सोच रहे हैं। ऋतिक रोशन के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं क्योंकि उनके पसंदीदा एक्टर का घर एक बार फिर से बसने जा रहा है।

संबंधित खबरें

ऐसे फैंस के लिए राकेश रोशन का बयान चौंकाने वाला लग सकता है। ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि उनके घर में शादी होने वाली है। राकेश रोशन ने कहा है, 'मेरे घर में शादी है लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।'

संबंधित खबरें

अगर ऋतिक रोशन के करियर की बात करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में नजर आएंगे। पठान जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फाइटर बनाने में बिजी हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी। दीपिका और ऋतिक की जोड़ी को दर्शकों ने कभी बड़ी स्क्रीन पर नहीं देखा है, जिस कारण दर्शक फाइटर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। वैसे आपको बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सबा आजाद की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

संबंधित खबरें
End Of Feed