बिग बजट के कारण लेट हो सकती है कृष 4, राकेश रोशन ने बताया क्या है आगे की प्लानिंग

Krrish 4 Facing Budget Issue: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने कृष 4 पर बात की। बिग बजट के चलते फिल्म बनाने में देरी हो रही है। उनकी आगे की प्लानिंग क्या है इसपर भी निर्माता ने बात की, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Krrish 4 Facing Budget Issue

Krrish 4 Facing Budget Issue: अभिनेता ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी फिल्म वॉर 2( War 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं । इसके अलावा ऋतिक रोशन के पास एक और फिल्म है वो है कृष 4, इस फिल्म का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कृष 4 एक ऐसी फिल्म है जो बच्चों से लेकर जवानों तक को पसंद आने वाली है। हाल ही में ऋतिक रोशन के पिता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने कृष 4 पर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि फिल्म बनने में देरी हो सकती है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने कृष 4 पर बात की। जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या कृष 4 में जादू की वापसी होगी तब निर्माता ने कहा कि 'मैं कोई भी जानकारी नहीं देने वाला हूँ। उन्होंने आगे कहा कि किसी अफवाह में विश्वास नहीं करें कृष 4 पर अभी काम चल रहा है और मैं खुश हूँ कि यह फिल्म बन रही है'। बातचीत के दौरान राकेश रोशन ने विश्वास दिलाया कि फिल्म जल्द ही बनेगी। उन्होंने देरी के पीछे बजट के मुद्दों को बताया।

राकेश रोशन ( Rakesh Roshan) ने कहा कि फिल्म का बजट बहुत ज़्यादा था क्योंकि इसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा था। उन्होंने साझा किया कि बजट में कटौती से कहानी पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ेगा। निर्देशक ने खुलासा किया कि वह किसी भी चीज पर समझौता नहीं करने जा रहे हैं। रोशन ने कहा, "मैं बजट और पैमाने को सही करना चाहता हूं, और उसके बाद ही हम इस पर काम करना शुरू करेंगे।"

End Of Feed