Rakhi Sawant को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, Sherlyn Chopra मामले में घिरीं
rakhi sawant arrested in sherlyn chopra case-राखी सांवत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस को शर्लिन चोपड़ा की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
rakhi
Rakhi Sawant was arrested : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के जीवन में मुसीबतों का अंबार लगा हुआ है। हाल ही में शादी के बंधन में बधी राखी को मुंबई की अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शर्लिन चोपड़ा के केस में अरेस्ट किया है। राखी आज ही अपनी डांस अकेडमी लॉन्च करने वाली थीं। इस अकेडमी में उनके पति आदिल खान दुर्रानी भी पार्टनर हैं। वहीं शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर राखी की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि की है।
पुलिस ने जारी किया बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी को मुंबई पुलिस कुछ देर बाद अंधेरी कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि राखी सावंत पर आरोप है की उन्होंने कुछ समय पहले एक महिला मॉडल का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वाइरल किया था। इसी मामले में राखी की गिरफ्तारी हुई है। वहीं, बुधवार को मुंबई की सेशन कोर्ट ने राखी सावंत की ABA खारिज की थी जिसके बाद उन्हें आज यानी गुरुवार 19 जनवरी को गिरफ़्तार किया है। हालांकि इस मामले में राखी के परिवार की तरफ से भी किसी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है।
शर्लिन ने दो लोगों पर दर्ज कराई थी FIR
दरअसल, राखी और शर्लिन चोपड़ा की दुश्मनी थोड़ी पुरानी है। शर्लिन ने साजिद पर लगे सेक्शुअल हैरेसमेंट के मुद्दे पर जमकर बयानबाजी की थी। इसके बाद राखी ने साजिद का साइड ली थी। इस मामले में दोनों ने एक दूसरे पर FIR दर्ज कराई थी। शर्लिन ने राखी और एडवोकेट फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट पर FIR फाइल करवाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Viduthalai 2: विजय सेतुपति की विदुथलाई 2 रिलीज के कुछ ही घंटो के बाद हुई पायरेसी का शिकार, यूजर्स यहां से धड़ाधड़ कर रहे डाउनलोड
Vanvaas Movie Review: नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा ने दिलाई अपने घर की याद, क्या देखने लायक है अनिल शर्मा की वनवास?
Viduthalai Part 2 Movie Review: विजय सेतुपति ने निभाया महाराजा जितना दमदार रोल, सीट की पेटी बांधे रखने पर मजबूर करेगी फिल्म
Pushpa-2: अल्लू अर्जुन के बाद डायरेक्टर सुकुमार ने दिखाई दरियादिली, घायल हुए बच्चे की मदद के लिए दिए लाखों रुपये
YRKKH Spoiler 20 December: दादीसा को ठेंगा दिखाकर अपना रिश्ता बचाएगा अरमान, टीचर बन अभिरा से करेगा नैन-मटक्का
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited