भरने से पहले ही उजड़ गई Rakhi Sawant की झोली!! पेट में ही हुई बच्चे की मौत

Rakhi Sawant miscarriage: बॉलीवुड अदाकारा राखी सावंत ने अपने एक करीबी दोस्त से बात करते हुए बताया है कि उनकी कोख मिसकैरेज की वजह से उझड़ गई है। राखी सावंत ने बताया है कि वो थोड़े समय पहले तक प्रेग्नेंट थीं लेकिन अब उनकी कोख सूनी हो गई है। राखी सावंत के फैंस इस खुलासे परेशान हो उठे हैं।

मिसकैरेज की वजह से गिरा राखी सावंत का बच्चा

Rakhi Sawant miscarriage: टीवी अदाकारा राखी सावंत की पारिवारिक जिंदगी काफी लम्बे वक्त से मीडिया में छायी हुई है। आदिल खान से हुई उनकी शादी और उस पर मचे बवाल के बारे में तो आप जानते ही हैं। यह मामला बहुत ही मुश्किल से निपट पाया था, जिसमें देशभर के लोगों को शामिल होना पड़ा। इसके बाद अब राखी सावंत की प्रेग्नेंसी चर्चा में है। जिन दिनों राखी सावंत की शादी चर्चा में, उसी दौरान राखी सावंत की प्रेग्नेंसी को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। राखी ने मीडिया से तो इस बारे में बात करने से मना कर दिया था लेकिन उन्होंने अपने एक करीबी दोस्त को बताया है कि वो प्रेग्नेंट हैं या नहीं?

संबंधित खबरें

अदाकारा राखी सावंत ने अपने एक दोस्त से बात करते हुए बताय है कि वो थोड़े वक्त पहले प्रेग्नेंट थीं लेकिन उनका बच्चा पेट में ही मर गया। राखी सावंत ने इस बात पर पक्की मुहर लगाई है कि मिसकैरेज की वजह से उनका बच्चा मर गया है, जिस कारण वो काफी दुखी हैं। राखी सावंत और आदिल खान ने जुलाई महीने में शादी रचाई थी, जिसके बाद वो प्रेग्नेंट हो गई थीं। राखी सावंत अपनी जिंदगी में खुश थीं कि वो मां बनने वाली हैं लेकिन मिसकैरेज ने उनकी सबसे बड़ी खुशी छीन ली है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed