Rakhi Sawant ने किया Salman Khan की होने वाली दुल्हन संग जमकर डांस, देखें वीडियो
Rakhi Dancing with Iulia: टीवी इंडस्ट्री की बड़बोली अदाकारा राखी सावंत का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं। राखी सावंत ने ये वीडियो शेयर करते हुए यूलिया को अपनी भाभी बताया है।
Rakhi Dancing with Iulia: बॉलीवुड कलाकार सलमान खान की शादी कब होगी, यह सवाल उनके हर फैन के दिमाग में रहता है। सालों से भाईजान के फैंस इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं लेकिन हर बार हाथ मलते रह जाते हैं। सलमान खान इस सवाल पर चुप्पी साध जाते हैं लेकिन अदाकारा राखी सावंत ने खुलासा कर दिया है कि भाईजान की होने वाली दुल्हनिया कौन है? राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सलमान खान की होने वाली दुल्हनिया के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं। राखी सावंत का यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
अगर आप सोच रहे हैं कि राखी सावंत के साथ इस वीडियो में कौन है, तो बता दें कि ये हसीना कोई और नहीं बल्कि यूलिया वंतूर है। सलमान खान और यूलिया वंतूर काफी लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें तो सलमान खान ने कैटरीना कैफ से रिश्ता तोड़ने के बाद यूलिया का हाथ थामा था। यूलिया भी कैटरीना कैफ की तरह विदेशी मूल की महिला हैं, जिनकी खूबसूरती किसी को भी दीवाना बना सकती है। राखी सावंत द्वारा शेयर किया गया वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हैं क्योंकि काफी लम्बे समय से सलमान-यूलिया की शादी को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई थी। इस वीडियो के बाद उन्हें लग रहा है कि शायद भाईजान शादी के बारे में दोबारा सोचने लगे और उन्हें जल्द खुशखबरी मिल जाए।
बताते चलें कि सलमान खान के जीवन में कई महिलाओं ने कदम रखा है लेकिन कोई भी उनकी पत्नी नहीं बन पायी है। ऐश्वर्या राय, संगीता बिजलानी और कैटरीना कैफ जैसी महिलाओं के साथ तो सलमान खान का अफेयर काफी चर्चा में रहा है। फैंस को लगा था कि सलमान खान का घर जल्द ही बस जाएगा लेकिन जैसे ही भाईजान की बात पक्की होने वाली होती है, ब्रेकअप हो जाता है। वैसे आपको सलमान खान और यूलिया वंतूर की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited