Rakul Preet Singh का शादी का जोड़ा देख फैंस ने पकड़ा माथा, बोले- फिर वही! तुम तो कुछ नया कर लेती

Rakul Preet Singh Gets Troll For Her Bridal Look: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने बीते दिन जैकी भगनानी संग शादी रचाई। रकुल प्रीत सिंह ने शादी पर पेस्टल रंग का जोड़ा पहना, जिसमें वह खूबसूरत तो लग रही थीं। लेकिन उनका शादी का जोड़ा देख फैंस का माथा सनक गया।

रकुल प्रीत सिंह का शादी का जोड़ा देख सनका फैंस का माथा

Rakul Preet Singh Gets Troll For Her Bridal Look: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने बीते दिन एक्टर व प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग शादी रचाई। दोनों ने गोवा में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने शादी पर पेस्टल रंग का लहंगा पहना था। जिसमें वह तो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन उनका शादी का जोड़ा देख फैंस का माथा सनक गया। उन्होंने न केवल रकुल प्रीत सिंह पर दूसरों को कॉपी करने का आरोप लगाया, बल्कि उनके ब्राइडल लुक को 'बोरिंग' तक कहा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Jackky-Rakul Wedding Photos: जैकी ने रकुल की मांग में भरा सिंदूर, सात जन्म के लिए एक्ट्रेस को बनाया अपना

संबंधित खबरें

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने बीती रात अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लगे। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को शादी के लिए ढेर सारी बधाइयां भी मिल रही हैं। अपनी चहेती एक्ट्रेस को शादी के बंधन में बंधा देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। लेकिन रकुल प्रीत सिंह के ब्राइडल लुक ने उनके फैंस का मूड खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

संबंधित खबरें
End Of Feed