Jackky-Rakul Wedding : बाहों में बाहें डालकर मीडिया के सामने आया नवविवाहित जोड़ा, एक-दूजे में खोए देखकर फैंस ने उतारी नजरें

Jackky-Rakul Wedding First Appearance : शादी की सारी रस्में पूरी होते ही रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी( Jackky Bhagnani) हाथों में हाथ डालकर मीडिया के सामने आए और कैमरा के सामने जमकर पोज दिए

Jackky-Rakul Wedding First Appearance

Jackky-Rakul Wedding First Appearance : रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी( Jackky Bhagnani) ने एक दूसरे का हाथ जन्मों-जन्मों के लिए थाम लिया है. बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स अब एक दूजे के हो गए हैं. आज 21 फरवरी को जैकी ने रकुल की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें अपना बना लिया। गोवा में शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की है. इन खूबसूरत तस्वीरों से नजरे हटाना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि कपल बेहद प्यारे लग रहे हैं. वहीं शादी के बाद रकुल और जैकी मीडिया के सामने आए और जमकर पोज दिए.

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

शादी की सारी रस्में पूरी होते ही रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी ( Jackky Bhagnani) हाथों में हाथ डालकर मीडिया के सामने आए और कैमरा के सामने जमकर पोज दिए. रकुल ने पति की आँखों में आंखे डालकर खूब पोज दिए. नवविहित जोड़े पर सभी की नजरे टिकी रही. कपल के नए जोड़े पर नजर डाले तो दुल्हन ने पस्टेल रंग का लेहंगा पहना था और दूल्हे राजा ने आइवरी रंग की शेरवानी पहनी थी. आप भी देखिए ये शानदार वीडियो

संबंधित खबरें
End Of Feed