Rakul-Jackky की शादी में भंगड़ा करते नजर आएंगे Aditya-Anyana, मेहमानों की लिस्ट आई सामने

Aditya-Ananya at Rakul Preet Wedding : कथित तौर पर, बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां उनके इस खास दिन में शामिल होंगी और उनमें से एक हैं आदित्य-अनन्या भी हैं । 21 फरवरी को होने वाली शादी से एक दिन पहले इस जोड़े के गोवा पहुंचने की उम्मीद है।

Aditya-Ananya at Rakul Preet Wedding

Aditya-Ananya at Rakul Preet Wedding : बॉलीवुड स्टार रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी( Jackky Bhagnani) हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स का 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं इनकी शादी शादी गोवा के एक आलीशान होटल में होने वाली है। वहीं अब एक खबर सामने आई है , मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि इस शादी में बॉलीवुड के न्यू लवबर्ड्स आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे भी शामिल होंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

News18 के मुताबिक, आदित्य रॉय कपूर( Aditya Roy Kapur) और अनन्या पांडे( Ananya Pandey) रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी( Jackky Bhagnani) की होने वाली शादी में शामिल होंगे। शादी इसी महीने 21 फरवरी को गोवा में होगी। कथित तौर पर, बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां उनके इस खास दिन में शामिल होंगी और उनमें से एक हैं आदित्य-अनन्या भी हैं । 21 फरवरी को होने वाली शादी से एक दिन पहले इस जोड़े के गोवा पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा, शादी को लेकर यह बात सामने आई है कि जोड़े ने विवाह स्थल पर नो-फोन पॉलिसी का विकल्प चुना है। वह प्राइवेट शादी करने वाले हैं, जिसमें कुछ ही लोगों को निमंत्रण हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed