Jackky-Rakul Wedding: सात जन्मों के लिए एक हुए रकुल प्रीत सिंह और जैकी, भगनानी खानदान की बहू बनीं एक्ट्रेस
Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Officially Married: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर व प्रोड्यूसर जैकी भगनानी सात जन्मों के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने आनंद कारज सेरेमनी में साथ जीने-मरने की कसमें आईं। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त शामिल हुए थे।
सात जन्मों के बंधन में बंधे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Officially Married: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर व प्रोड्यूसर जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने आनंद कारज सेरेमनी में फेरे लिये और सात जन्मों के लिए एक होने की कसमें खाईं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को लेकर खबर है कि वे दो रीति-रिवाजों से शादी करेंगे, जिसमें आनंद कारज सेरेमनी और सिंधी रीति-रिवाज शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की आनंद कारज सेरेमनी में शादी हो गई है। हालांकि शाम तक सिंधी रिवाजों के जरिए भी वे शादी के बंधन में बंधेंगे।
यह भी पढ़ें: Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding: इस खूबसूरत जगह शादी कर रहे हैं रकुल-जैकी, एक रात के लिए खर्च करेंगे करोड़ों
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने आईटीसी ग्रैंड गोवा में शादी की है। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए। हालांकि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन कपल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आनंद कारज सेरेमनी में उनकी शादी हो चुकी है। अब वे सिंधी रीति-रिवाजों से सात फेरे लेंगे। उनकी शादी में जहां शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने परफॉर्मेंस दी तो वहीं भूमि पेडनेकर ने संगीत सेरेमनी होस्ट की।
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) की प्रेम कहानी की बात करें तो दोनों के प्यार की शुरुआत लॉकडाउन में हुई थी। वे एक-दूजे के पड़ोसी थे। उनके रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने हमेशा ही अपने रिश्ते को प्राइवेट ही रखा। कहा जा रहा था कि दोनों विदेश में शादी रचाएंगे, लेकिन बाद में उन्होंने गोवा में शादी करने का फैसला किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited