Jackky-Rakul Wedding: सिख रीति-रिवाज से शुरू हुई रकुल-जैकी की शादी, 3 बजे के बाद लेंगे फेरे
Jackky-Rakul Wedding Update: रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी ( Jackky Bhagnani) की शादी के इवेंट से नई अपडेट सामने आई है. जानकारी के अनुसार दोनों दोपहर 3 बजे गोवा के आलीशान होटल में फेरे लेने वाले हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़े की दो शादी समारोह होंगे, आनंद कारज और सिंधी शैली।
Jackky-Rakul Wedding Update
Jackky-Rakul Wedding Update: बॉलीवुड के लव बर्ड रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी ( Jackky Bhagnani) आज सात जन्मों के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं. कपल अपनी फैमिली, दोस्तों को बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी में गोवा में आलीशान शादी करने वाला है. वहीं शादी से पहले कपल के वेडिंग इवेंट्स की खबरें सामने आ रही हैं. बीती रात जहाँ धूम-धाम से संगीत हुआ, वहीं अब सुबह-सुबह चूड़ा सेरेमनी हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो शादी का मुहूर्त दोपहर का रखा गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी जानकारी
रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी ( Jackky Bhagnani) की शादी के इवेंट से नई अपडेट सामने आई है. जानकारी के अनुसार दोनों दोपहर 3 बजे गोवा के आलीशान होटल में फेरे लेने वाले हैं. उनकी शादी के प्रोग्राम आज सुबह से ही शुरू हो गए हैं. यह जानकारी भी सामने आई जोड़ा दो रीति-रिवाज से शादी करने वाला है. उनके फेरे दोपहर में आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में करीबी दोस्तों और परिवार के बीच होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़े की दो शादी समारोह होंगे, आनंद कारज और सिंधी शैली।
रकुल और जैकी की शादी में तड़का लगाने अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty) ,वरुण धवन ( Varun Dhawan) , अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor) और बाकी स्टार्स पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में बारात भी आने वाली है. वहीं फैंस दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited