Jackky-Rakul Wedding: सिख रीति-रिवाज से शुरू हुई रकुल-जैकी की शादी, 3 बजे के बाद लेंगे फेरे

Jackky-Rakul Wedding Update: रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी ( Jackky Bhagnani) की शादी के इवेंट से नई अपडेट सामने आई है. जानकारी के अनुसार दोनों दोपहर 3 बजे गोवा के आलीशान होटल में फेरे लेने वाले हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़े की दो शादी समारोह होंगे, आनंद कारज और सिंधी शैली।

Jackky-Rakul Wedding Update

Jackky-Rakul Wedding Update: बॉलीवुड के लव बर्ड रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी ( Jackky Bhagnani) आज सात जन्मों के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं. कपल अपनी फैमिली, दोस्तों को बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी में गोवा में आलीशान शादी करने वाला है. वहीं शादी से पहले कपल के वेडिंग इवेंट्स की खबरें सामने आ रही हैं. बीती रात जहाँ धूम-धाम से संगीत हुआ, वहीं अब सुबह-सुबह चूड़ा सेरेमनी हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो शादी का मुहूर्त दोपहर का रखा गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी जानकारी

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी ( Jackky Bhagnani) की शादी के इवेंट से नई अपडेट सामने आई है. जानकारी के अनुसार दोनों दोपहर 3 बजे गोवा के आलीशान होटल में फेरे लेने वाले हैं. उनकी शादी के प्रोग्राम आज सुबह से ही शुरू हो गए हैं. यह जानकारी भी सामने आई जोड़ा दो रीति-रिवाज से शादी करने वाला है. उनके फेरे दोपहर में आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में करीबी दोस्तों और परिवार के बीच होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़े की दो शादी समारोह होंगे, आनंद कारज और सिंधी शैली।

संबंधित खबरें
End Of Feed