Jackky की दुल्हन बन खुशी से झूम उठीं Rakul Preet Singh, 'बिन तेरे' गाने पर दिखाई हल्दी से लेकर फेरों तक की झलक

Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Wedding Video Release: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी के शादी का वीडियो रिलीज हो चुका है। जिसमें हल्दी से लेकर आनंद कारज सेरेमनी तक की झलक देखने को मिली। वीडियो में कपल की खुशी देखने लायक रही।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के शादी का वीडियो आया सामने

Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Wedding Video Release: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने बीते 21 फरवरी को परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिये। यूं तो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी ने शादी से जुड़ी तस्वीरें साझा कर दी थीं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शादी का अनदेखा वीडियो साझा किया है, जिसमें रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की हल्दी सेरेमनी से लेकर आनंद कारज सेरेमनी तक की झलक देखने को मिली।

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी के शादी के वीडियो की शुरुआत एक्ट्रेस की ब्राइडल एंट्री से हुई। इस वीडियो में रकुल प्रीत सिंह डांस करते हुए वरमाला के लिए आती दिखाई दीं। इस दौरान न केवल रकुल, बल्कि जैकी की खुशी भी देखने लायक रही। वरमाला के बाद रकुल और जैकी ने एक-दूजे को गले भी लगाया। इसके अलावा हल्दी सेरेमनी में भी कपल मस्ती करता दिखाई दिया। वहीं आनंद कारज सेरेमनी में रकुल की खूबसूरती ने लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

End Of Feed