Rakul Preet Singh ने शादी के बाद प्यार से बनाई पहली रसोई, हलवा बनाकर कराया सबका मुंह मीठा

Rakul Preet Singh First Rasoi: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पहली रसोई में बनाई गए खाने की तस्वीर शेयर की है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर एक्ट्रेस ने क्या बनाया है।

Rakul Preet Singh First Rasoi

Rakul Preet Singh First Rasoi: बॉलीवुड अकतरेस रकुल प्रीत सिंह ने निर्माता-एक्टर जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गईं हैं। 21 फरवरी को गोवा में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली रसोई की तस्वीर शेयर की है और बताया की उन्होंने क्या बनाया अपने ससुराल वालों के लिए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए की एक्ट्रेस ने क्या बनाया है।

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने सभी रीती रिवाज से शादी की, ऐसे में इस कपल ने गोवा में ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। हर दुल्हन की तरह एक्ट्रेस ने पहली रसोई में जैकी के घरवालों के लिए हलवा बनाया। हलवे की तस्वीर रकुल ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसे देख सभी काफी खुश हुए। तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन लिखा की चौका चारधाना, दरअसल पंजाबी में पहली रसोई को ये कहा जाता है।

Rakul Preet Singh First Rasoi

End Of Feed