Rakul Preet Singh के भाई Aman Preet Singh को ड्रग्स केस में किया गिरफ्तार, हैदराबाद पुलिस करेगी पूछताछ

Rakul Preet Singh's Brother Arrested: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर अब ये खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है। एक्ट्रेस के भाई का नाम एक ड्रग्स केस के साथ जुड़ रहा है।

Rakul Preet Singh's Brother Aman Preet Singh Arrested in Drugs Case

Rakul Preet Singh's Brother Aman Preet Singh Arrested in Drugs Case

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Rakul Preet Singh's Brother Arrested: हैदराबाद पुलिस ने बॉलीवुडअभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई अभिनेता अमन प्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। साइबराबाद पुलिस के अधिकार क्षेत्र के तहत नारकोटिक्स ब्यूरो और राजेंद्र नगर एसओटी पुलिस के एक संयुक्त अभियान के बाद उन्हें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया पर अब एक्ट्रेस के भाई की गिरफ्तारी की खबर खूब सुर्खियों में हैं। भाई की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक रकुल प्रीत सिंह ने रिएक्ट नहीं किया है। आइए इस पूरे मामले में विस्तार से एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़े- Phir Aayi Hasseen Dillruba: कहर बरपाने इस दिन लौट रही है हसीन दिलरुबा, कब दिखेगा तापसी पन्नू का जलवा?

ड्रग्स केस में हुए अमन प्रीत सिंह की गिरफ्तारी

पुलिस ने मामले को लेकर चर्चा करने के लिए सोमवार को हैदराबाद में एक प्रेस वार्ता आयोजित की है। उन्होंने पुष्टि की कि अमन को हाल ही में नशीली दवाओं के भंडाफोड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। मामले में पेडिंग के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, अमन का नाम उन 13 लोगों की सूची में आया जिन्होंने ड्रग्स का सेवन किया और टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। पुलिस ने पुष्टि की कि अमन प्रीत सिंह को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

इसके साथ ही पुलिस ने कहा, 'मामले की और जांच करने के बाद ही मैं इस पर टिप्पणी करूंगा कि अमन किससे जुड़े हैं। हमें यह जांचने की जरूरत है कि उसका संबंध आरोपियों के साथ कब शुरू हुआ, जिनमें कुछ भारतीय और नाइजीरियाई शामिल हैं। उनमें से कुछ बार-बार अपराध करने वाले हैं। लेकिन हमारा मानना है कि यह डेढ़ साल के लिए हो सकता है। अमन कोकीन के सेवन के लिए पॉजिटिव टेस्ट किए गए हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited