वासु भगनानी से जुड़ा सवाल सुन iifa ग्रीन कार्पेट का मंच छोड़कर चली गईं बहू रकुलप्रीत, लोगों ने लिए मजे
Rakul Preet Viral Video From IIFA Green Carpet Event: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आइफा के ग्रीन कार्पेट में शामिल हुई थी। एक्ट्रेस ने ग्रीन कार्पेट के मंच पर अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर बात की। लेकन जब उनसे ससुर वासु भगनानी को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस मंच छोड़कर चली गई। एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है।

Rakul Preet Singh and Vasu Bhagnani (credit Pic: Instagram)
Rakul Preet Viral Video From IIFA Green Carpet Event: अबू धाबी में आइफा अवॉर्ड्स 2024 का इवेंट चल रहा है। इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए। एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने भी आइफा के ग्रीन कार्पेट पर शिरकत की। एक्ट्रेस ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रसे ने अपने लुक को मिनमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया था। एक्ट्रेस ने आइफा के मंच पर अपनी अपकमिंग फिल्म दे दे प्यार दे 2 को लेकर बात की। वहीं, जब रकुल से उनसे ससुर वासु भगनानी को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस पोडियम छोड़कर चली गई। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये भी पढ़ें-IIFA 2024: आइफा अवॉर्ड में शाहरुख समेत इन सितारों का नजर आया ग्लैमरस अंदाज, रेखा की खूबसूरती पर टिकी गई फैंस की निगाहें
वीडियो में रकुल ग्रीन कार्पेट के मंच पर टेलिविजन और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में अपनी राय दे रही हैं। इस बीच एक रिपोर्टर ने पूछा कि आपकी फिल्म दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग कैसी चल रही है। एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया बहुत अच्छी।
वायरल हुआ रकुल प्रीत सिंह का वीडियो
इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स एक्ट्रेस से उनके ससुर वासु भगनानी को लेकर सवाल पूछते है कि बहुत से लोग कह रहे हैं कि। एक्ट्रेस ने उन्हें बीच में रोकते हुए सॉरी कहा और वहां से चली गई। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स का कहना है कि रकुल को इस सिचुएशन में ऐसे नहीं जाना चाहिए। कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने सही फैसला लिया।
दरअसल वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट पर फिल्म के क्रू मेंबर्स ने आरोप लगाया है कि उनसे काम करवा लिया गया। लेकिन उनका बकाया पैसा अभी तक नहीं दिया गया। वासु भगनानी के खिलाफ FWICE में भी शिकायत दर्ज है। FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा था, वासु भगनानी पर उनके क्रू मेंबर्स का 65 लाख रुपया बकाया है जिन्होंने उनके साथ मिशन रानीगंज, गणपथ और बड़े मियां छोटे मियां में काम किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

'सिकंदर' में अपने से 31 साल छोटीं एक्ट्रेस Rashmika Mandanna संग काम करने बोले Salman Khan, कहा 'उसके पिता को प्रॉब्लम...'

Sikandar: 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेगी सलमान खान की 'सिकंदर', टूटेंगे कई रिकार्ड्स

Sikander Trailer Fans Reaction: एआर मुरुगादॉस और सलमान खान की जुगलबंदी पर फिदा हुए फैंस, एक शब्द में बताया 'ब्लॉकबस्टर'

अल्लू अर्जुन ने किया अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में अभिषेक, जल्द करेंगे नई फिल्म का ऐलान?

Teere Ho Jaayein Hum: अंकित गुप्ता के निकलते ही इस TV एक्टर की हुई एंट्री, प्रियंका चाहर संग फरमाएगा रोमांक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited