Ram Charan Baby: RRR स्टार राम चरण के घर आई लक्ष्मी, पत्नी उपासना ने दिया फूल सी बेटी को जन्म
Ram Charan, Upasana Kamineni Welcomes baby girl: सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के घर खुशखबरी आ गई है। उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने एक फूल सी बेटी को जन्म दे दिया है। उपासना बीते दिन रामचरण के साथ अस्पताल पहुंची थी, अब आज सुबह ही उन्होंने खुशखबरी सुना दी है।
Ram Charan, wife Upasana Kamineni blessed with baby girl
Ram Charan and Upasana Kamineni Welcomes baby girl: सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के घर खुशखबरी आ गई है। उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने एक फूल सी बेटी को जन्म दे दिया है। उपासना बीते दिन रामचरण के साथ अस्पताल पहुंची थी, अब आज सुबह ही उन्होंने खुशखबरी सुना दी है। अब बॉलीवुड सेलेब्स भी दोनों को बधाई दे रहे हैं। कुछ महीने पहले ही रामचरण और उनकी पत्नी ने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। जिसके बाद से ही दोनों का बेबी चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अब बच्चे को लेकर फैंस और परिवार का इंतजार खत्म हो गया है, सोशल मीडिया पर रामचरण के बच्चे की खबर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस आरआरआर स्टार रामचरण और उनकी पत्नी को जमकर बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna के साथ 80 लाख की ठगीः जो मैनेजर करिअर की शुरुआत से साथ उसी ने लगाया चूना, पकड़े जाने पर मिली यह सजा
शादी के 11 साल बाद पिता बने रामचरण
राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद माता-पिता बने हैं। आज 20 जून को दोनों ने फैंस को खुशखबरी सुना दी है। इससे पहले अस्पताल से राम और उनकी पत्नी का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया था, जिसके कुछ समय बाद ही उपासना ने बेटी को जन्म दे दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, 'मिसेज उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण की 20 जून 2023 को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स में एक बच्ची हुई। बच्चा और मां दोनों ही स्वस्थ हैं।'
पहले बच्चे के लिए किया लंबा इंतजार
बता दें कि उपासना ने कुछ समय पहले खुलासा किया था, कि शादि के बाद उन दोनों पर ही बच्चा करने का काफी प्रैशर था। हालांकि राम चरण और उपासना ने यह तय किया था कि जब तक वह दोनों फाइनेंशयली स्ट्रॉन्ग नहीं हो जाते तब तक बच्चा पैदा करने के बारे में नहीं सोचेंगे। अब जिंदगी के इस नए सफर के लिए दोनों काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited