Salman Khan स्टारर 'सिकंदर' के इंतजार में आंखे गड़ाए बैठे हैं रामचरण, एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा- 'काफी वक्त हो गया'

Ram Charan on Sikandar: सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) कियारा आडवाणी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर में नजर आने वाले हैं। इस बीच अब उन्होंने सलमान खान की फिल्म सिंकदर (Sikandar) को लेकर भी एक्साइटमेंट शेयर की है। यहां जानते हैं कि राम चरण ने क्या कहा है।

Ram Charan on Sikandar.

Ram Charan on Sikandar.

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Ram Charan on Sikandar: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर (Sikandar) की अनाउंसमेंट ने पहले ही काफी हलचल मचा दी थी, और अब इसके नए टीजर रिलीज के आउट होते ही एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। सलमान खान का जबरदस्त स्वैग, धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक और तगड़ा एक्शन – इस फिल्म को देखकर तो लोग अभी से कह रहे हैं कि ये तो ब्लॉकबस्टर होगी। जहां लोगों में फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट दिख रही है, वहीं राम चरण और कियारा आडवाणी ने भी अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। यह भी पढ़ें- बीते 6 सालों में Sajid Khan को कई बार आया था आत्महत्या करने का ख्याल, दर्द बयां करते हुए कहा, 'मीटू के आरोपों ने मुझे...'

फिल्म सिकंदर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं राम चरण

हाल ही में जब राम चरण और कियारा आडवाणी बिग बॉस पर आए, तो राम चरण ने कहा, 'सलमान भाई, थोड़ा देर हो गया, आपका सिकंदर भी देखना है हमको।' इसपर जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, 'अभी आएगा, ईद पर आएगा'। इसके अलावा कियारा आडवाणी ने कहा, 'हमें टीजर बहुत पसंद आया।' सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं।

कियारा के साथ जमेगी रामचरण की जोड़ी

एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) में राम चरण और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। दोनों ही स्टार्स पहली बार ऑनस्क्रीन पर रोमांस करते दिखने वाले हैं। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होनी हैं, मूवी के ट्रेलर को अभी तक फैंस का औसत रिस्पॉन्स मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited