Ram charn ने दिखाई नन्ही गुड़िया की तस्वीर, धुरंधर ही ढूंढ पाएंगे इमोजी के पीछे छिपा चेहरा

Ram Charan- Upasana Daughter Pic : शादी से फ्री होते ही पूरा परिवार एक साथ फोटो लेते नजर आया। इस फोटो में फैंस का ध्यान राम-उपासना की बेटी क्लिन पर गया जिसके उनके पेरेंट्स ने एक दिल वाले एमोजी के साथ छुपाया हुआ था ।

Ram Charan-Upasana Baby pic

Ram Charan- Upasana Daughter Pic : साउथ सुपरस्टार रामचरण( Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना इन दिनों अपनी बेटी के साथ खूब इन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में पेरेंट्स बने स्टार्स एक भी पल अपनी बेटी से दूर नहीं रहते । इन दिनों रामचरण इटली में एक शादी अटेंड कर रहे हैं। इस शादी से उन्होंने एक प्यारी सी फेमिली फोटो शेयर की है। इस फोटो में रामचरण अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं । इस फोटो में सबका ध्यान उनकी लाड़ली बेटी क्लिन कारा की तरफ जा रहा है। इस तस्वीर में रामचरण की लाड़ली की प्यारी सी झलक दिख रही है।

रामचरण और उपासना इन दिनों पूरे परिवार के साथ इटली में एक शादी अटेंड कर रहे हैं। शादी से फ्री होते ही पूरा परिवार एक साथ फोटो लेते नजर आया। इस फोटो में फैंस का ध्यान राम-उपासना की बेटी क्लिन पर गया जिसके उनके पेरेंट्स ने एक दिल वाले एमोजी के साथ छुपाया हुआ था । हालांकि फैंस ने गुड़िया का चेहरा चुपके से देख लिया, आप फोटो पर नजर डाले तो दिखाई देगा कि अपनी आंटी की गोद में बैठी क्लिन के चेहरे पर दिल वाला इमोजी लगाया हुआ है, लेकिन उनकी परछाई सामने वाले तालाब के पानी में दिखाई दे रही है। इस परछाई में रामचरण की बेटी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। पहली बार क्लिन कारा का चेहरा देखने के बाद फैंस बेहद खुश नजर आए और जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।

बता दें कि रामचरण और उपासना की बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला है जो उनके दादा दादी ने रखा था। इस नाम का मतलब बेहद प्यारा है।

End Of Feed