SS Rajamouli को मिली जान से मारने की धमकी, Ram Gopal Varma ने नशे में कहा- बॉलीवुड फिल्ममेकर्स का एक गुट है
Ram Gopal Varma Threaten Filmmaker SS Rajamouli : रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विट में लिखा- 'एसएस राजामौली आपने मुगले-आजम बनाने वाले के आसिफ से लेकर ‘शोले’ बनाने वाले रमेश सिप्पी, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और भंसाली तक को पछाड़ दिया है। इसलिए मैं आपकी छोटी उंगली को चूसना चाहता हूं।'
ss rajamouli and ramgopal varma
ram gopal varma claims filmmakers squad want kill ss rajamouli: एसएस राजामौली अपनी फिल्मों के लिए देखते ही देखते वर्ल्डवाइड छा चुके हैं। बाहुबली और फिल्म आरआरआर के बाद उनकी लोकप्रियता पूरे विश्व में बढ़ चुकी है। अब फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली की खुलकर प्रशंसा की है। राम गोपाल वर्मा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में नोट लिखा है। आरजीवी ने एसएस राजामौली के वीडियो को रीपोस्ट किया, जिसमें वह जेम्स कैमरून के साथ बातचीत कर रहे थे।
राम गोपाल वर्मा ने की एसएस राजामौली की तारीफ
डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने एसएस राजामौली की तारीफ तो की, लेकिन मजाक में उन्हें 'जान से मारने की धमकी' तक दे दी है। रामगोपाल वर्मा ने राजामौली से कहा कि वह अपनी सिक्यॉरिटी बढ़ा लें और दावा किया कि वह उन फिल्म प्रोड्यूसर्स के ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्होंने चिढ़कर राजामौली को जान से मारने का फैसला किया है। रामगोपाल के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। रामगोपाल वर्मा ने यह भी बताया कि यह ट्वीट उन्होंने 4 ड्रिंक्स पीने के बाद किए हैं यानी नशे की हालत हैं।
राम गोपाल वर्मा ने एक वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'एसएस राजामौली सर प्लीज अपनी सिक्यॉरिटी बढ़ा लो क्योंकि इंडिया में कुछ फिल्ममेकर्स का ग्रुप है, जिन्होंने चिढ़ और जलन के कारण आपके खिलाफ एक गुट बना लिया है और वह आपको जान से मारना चाहता है। मैं भी इस गुट का हिस्सा हूं, मैं यह सीक्रेट इसलिए बता रहा हूं क्योंकि मैंने 4 ड्रिंक गटक लिए हैं।'
रामगोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट में लिखा- 'एसएस राजामौली आपने मुगले-आजम बनाने वाले के आसिफ से लेकर ‘शोले’ बनाने वाले रमेश सिप्पी, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और भंसाली तक को पछाड़ दिया है। इसलिए मैं आपकी छोटी उंगली को चूसना चाहता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited