Ram Setu Box office Collection: चौथे दिन राम सेतु की कमाई में भारी गिरावट, 50 करोड़ से इतना दूर है फिल्म

Ram Setu Box office Collection Day 4: सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और यह फिल्म अभी 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है।

Ram Setu Box office Collection Day 4: कोरोना काल के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का गणित ऐसा बिगडा है कि अभी तक पटरी पर नहीं आ पा रहा है। चंद फिल्मों को कोविड के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रेस्पांस मिला है, नहीं तो सब ढेर हुईं। बड़े- बड़े बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती दिखीं। अक्षय कुमार की इस साल 'रक्षा बंधन', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' फिल्म रिलीज हुई थी। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थीं।

संबंधित खबरें

अब अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा, शुभम, सत्य देव, और नासिर शामिल हैं। एक्टर के साथ साथ इस फिल्म के मेकर्स को भी काफी उम्मीदें थीं। यह फिल्म दीपावली के मौके पर रिलीज भी हुई लेकिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बेहतर शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है। दूसरे, तीसरे और चौथे दिन फिल्म की कमाई पहले दिन के मुकाबले काफी कम रह गई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed